Maharaja China Box Office Day 7: विजय सेतुपति की चीन में भी धूम, सात दिन में कमा लिए इतने करोड़
Maharaja China Box Office Day 7: विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म हाल ही में चीन में रिलीज हुई है.वहां भी इसे बहुत पसंद किया जा रहा है.
Maharaja China Box Office Collection Day 7: विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है. फिल्म ने इंडिया में तो शानदार कमाई की थी अब ये फिल्म चीन में छाई हुई है. सात दिन पहले ही महाराजा को चीन में रिलीज किया गया है. महाराजा ने चीन में एक हफ्ते में ही शानदार कमाई कर ली है. महाराजा ने एक हफ्ते में चीन में 40.65 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अब ये कमल हासन की इंडियन 2 को बीट करने वाली है.
महाराजा की बात करें तो इसे निथिलन स्वामीनाथन ने डायरेक्ट किया है. विजय के साथ फिल्म में अनुराग कश्यप और ममता मोहनदास लीड रोल में नजर आईं हैं.
सातवें दिन किया इतना कलेक्शन
विजय सेतुपति की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ने सातवें दिन 3.76 करोड़ का कलेक्शन किया है. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक महाराजा ने पहले दिन 5.41 करोड़, दूसरे दिन 4.57 करोड़, तीसरे दिन 9.21 करोड़, चौथे दिन 2.87 करोड़, पांचवें दिन 3.67 करोड़, छठे दिन 3.77 करोड़ और सातवें दिन 3.76 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म ने चीन में 40.65 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
महाराजा का चीन में अच्छा और कलेक्शन भी अच्छा कर रही है. फिल्म ने इंडिया में 109.13 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये 149.78 करोड़ हो चुका है.
इंडियन 2 का तोड़गी रिकॉर्ड
विजय सेतुपति की महाराजा कमल हासन की इंडियन 2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. कॉलीवुड की टॉप 5 फिल्मों की बात करें तो इसमें पहले नंबर पर गोट दूसरे नंबर पर अमरन, तीसरे नंबर पर वेट्टियन, चौथे नंबर पर रायन और कमल हासन की इंडियन 2 है. इंडियन 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150.94 करोड़ है और महाराजा का 149.78 करोड़ हो चुका है. अब दोनों के बीच 1.16 करोड़ फांसला रह गया है. जिसे महाराजा चीन में एक दिन की कमाई करके ही आसानी से पूरा कर लेगी और टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब साबित होगी.
ये भी पढ़ें: VVKWWV OTT Release Date: अब ओटीटी पर सुहागरात की सीडी खोजेंगे विक्की-विद्या, जानें- कब और कहां रिलीज हो रही फिल्म