Mahesh Babu Work Out Photo: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू फिटनेस फ्रीक हैं. वह वर्कआउट और स्पेशल डाइट के जरिए खुद को बेहद फिट रखते हैं. अब महेश बाबू ने अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही है. तस्वीर में महेश बाबू जिम में एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी फोटो पर पत्नी नम्रता शिरोडकर ने भी कमेंट किया है. वहीं, महेश बाबू के बाइसेप्स देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं.


महेश बाबू ने शेयर की वर्क आउट फोटो


महेश बाबू ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने वर्कआउट सेशन की झलक दिखाई है, जिसमें वह जिम में एक्सरसाइज करते हुए दिख रहे हैं. एक्टर अपने बाइसेप्स को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ब्लू कलर की स्लीवलेस टी-शर्ट, ग्रे शॉर्ट्स और शूज पहने हुए दिख रहे हैं. महेश बाबू ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आर्म्स डे'.






महेश बाबू की बॉडी देख पत्नी ने किया ये कमेंट


एक्टर के इस पोस्ट पर पत्नी नम्रता शिरोडकर ने भी कमेंट किया है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में फायर इमोजी बनाई है. वहीं, महेश बाबू के फैंस भी तस्वीर को देखकर रिएक्ट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लगा रहा है जैसे वह बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार है'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'हॉटनेस से तापमान बढ़ा दिया'.


कुछ दिनों पहले महेश बाबू, त्रिविकरम के साथ अपकमिंग फिल्म पहला शेड्यूल खत्म करने के बाद हॉलिडे सेलिब्रेट करने के लिए स्विट्जरलैंड गए थे. वेकेशन के लिए जाने के बाद महेश बाबू पत्नी नम्रता शिरोडकर के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे.


त्रिविकरम की फिल्म में नजर आएंगे महेश बाबू


बताते चलें कि फिल्ममेकर त्रिविकरम के साथ महेश बाबू ने तीसरी बार हाथ मिलाया है. इस पहले दोनों Athadu और Khaleja जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. नई फिल्म में महेश बाबू के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी. इस मूवी से महेश बाबू का लुक भी सामने आ चुका है, जिसमें वह लंबे बालों में दिखे थे.


ये भी पढ़ें-


Sushmita Sen Heart Attack: सुष्मिता सेन को आया था हार्ट अटैक, एंजियोप्लास्टी के बाद अब कैसी है हालत? जानिए हेल्थ अपडेट