Mahesh Babu With Daughter Sitara: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू अपनी एक्टिंग से फैंस को खूब इंप्रेस करते हैं. अब उनकी बेटी भी धीरे-धीरे इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं. महेश बाबू ने बेटी सितारा के साथ काम किया है. वो दोनों एक क्लोदिंग ब्रांड के एड में साथ नजर आए हैं. इस एड में दोनों को साथ देखकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. वीडियो में महेश बाबू बहुत यंग लग रहे हैं. इसे देखने के बाद फैंस बोल रहे हैं महेश और सितारा पिता-बेटी से ज्यादा भाई-बहन लग रहे हैं.
बेटी सितारा संग महेश ने किया काम
महेश की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने रेड हार्ट बनाए हैं. वीडियो में देखा गया कि महेश कपड़े लेकर आते हैं और वो कपड़े ट्राई करते हैं तो उनकी बेटी सितारा उनकी Gen Z लैंग्वेज में तारीफ करती है. तो महेश समझ नहीं पाते हैं फिर सितारा उन्हें Gen Z लैंग्वेज सिखाती हैं.
यूजर्स ने इस पर कमेंट किए. एक ने लिखा- दोनों भाई-बहन लग रहे हैं. दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि मिस सितारा मैडम आप शानदार लग रही हैं. फैंस महेश बाबू के साथ-साथ सितारा पर भी प्यार बरसा रहे हैं.
महेश बाबू के वर्क फ्रंट पर नजर डाले तो उन्हें पिछली बार गुंटूर कारम में देखा गया था. फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिले थे. मूवी ने इंडिया में 126 करोड़ और वर्ल्डवाइड 180 करोड़ कमाए थे. अब एक्टर एस एस राजामौली के साथ काम कर रहे हैं. वो एस एस राजामौली की जंगल एडवेंचर में नजर आएंगे. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. प्रियंका चोपड़ा फिल्म की शूटिंग के लिए इन दिनों इंडिया में हैं.
ये भी पढ़ें- हीरामंडी की शूटिंग पर शराब-सिगरेट के लिए फरीदा जलाल ने भंसाली को कर दिया था इंकार, जानें किस्सा