Mahesh Babu Pet Dog Pluto Died: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने अपने बेहद करीबी को खो दिया है. दरअसल उनके पालतू कुत्ते प्लूटो की मौत हो गई है जिसके चलते न सिर्फ एक्टर बल्कि उनकी एक्स वाइफ नम्रता शिरोडकर और बेटी सितारा को भी गहरा सदमा पहुंचा है. उन्होंने प्लूटो की मौत पर शोक जाहिर किया है.


महेश बाबू की एक्स वाइफ नम्रता शिरोडकर ने अपने पालतू कुत्ते प्लूटो की मौत पर इंस्टाग्राम पर उसकी कुछ फोटोज शेयर कीं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा. उन्होंने लिखा- 'हम तुम्हें याद करेंगे प्लूटो...हमारे दिलों में हमेशा-हमेशा रहोगे.'






महेश बाबू की बेटी ने लिखा इमोशनल पोस्ट
महेश बाबू और नम्रता की बेटी सितारा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्लूटो की एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर के साथ कैप्शन में सितारा ने लिखा, 'मैं तुम्हें बहुत याद करूंगी... तुमने 7 साल पूरे कर लिए बीस्ट...' सितारा के इस पोस्ट पर उनकी मां नम्रता ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा- 'वह हमेशा हमारे दिलों और दुआओं में रहेगा...'






महेश बाबू के बेहद करीबी थे प्लूटो
नम्रता और सितारा के इन इमोशनल पोस्ट पर फैंस भी शोक जाहिर कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी एक बार नम्रता ने अपने कुत्तों के साथ महेश बाबू की एक फोटो शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि उन्हें गले लगाना और उनके साथ खेलना महेश बाबू को काफी पसंद है.


'गुंटूर करम' में नजर आएंगे एक्टर
गौरतलब है कि हाल ही में महेश बाबू अपनी फैमिली के साथ वेकेशन एंजॉय करने के लिए स्कॉटलैंड गए थे. एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने वेकेशन की कुछ झलकियां फैंस के साथ शेयर की थीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो महेश बाबू आखिरी बार कीर्ति सुरेश के साथ 'सरकारू वारी पाटा' में दिखाई दिए थे. अब एक्टर 'गुंटूर करम' में नजर आएंगे जो कि 2024 में रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें: तलाक के 8 साल बाद फिर निकाह करने जा रही हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान? अब ये बिजनेसमेन बनेंगे शौहर