Sania Mirza की पार्टी में पत्नी नम्रता शिरोडकर के साथ पहुंचे हैंडसम हंक महेश बाबू, सादगी से फैंस हटा नहीं पा रहे नजर
Sania Mirza Farewell Party: सानिया मिर्जा की फेयरवेल पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस पार्टी में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू भी अपनी पत्नी नम्रता शिरोडकर के साथ पहुंचे.
![Sania Mirza की पार्टी में पत्नी नम्रता शिरोडकर के साथ पहुंचे हैंडसम हंक महेश बाबू, सादगी से फैंस हटा नहीं पा रहे नजर Mahesh Babu twinned with his wife Namrata Shirodkar as they attended Sania Mirza bash Sania Mirza की पार्टी में पत्नी नम्रता शिरोडकर के साथ पहुंचे हैंडसम हंक महेश बाबू, सादगी से फैंस हटा नहीं पा रहे नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/8906ad5f1575603def2e4491c09882ac1678078046527431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahesh Babu At Sania Mirza Farewell Party: साउथ सिनेमा के चर्चित एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) हाल ही में पत्नी नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) के साथ टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की रिटायरमेंट पार्टी पर पहुंचे, जहां इन सितारों ने हर किसी का धयान अपनी ओर खींच लिया. पार्टी से इस कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. दोनों की सादगी हर किसी का दिल जीत रही हैं. हैदराबाद में हुई सानिया मिर्जा की रिटायरमेंट पार्टी में तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.
सानिया मिर्जा फेयरवेल पार्टी
सानिया मिर्जा की पार्टी में महेश बाबू ब्लैक टी-शर्ट और ब्राउन ट्राउजर में नजर आए. तो वहीं उनकी पत्नी नम्रता ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दोनों ने मीडिया को एकसाथ खूबसूरत पोज दिया. बता दें, महेशा बाबू कम ही इस तरह के इवेंट में नजर आते हैं, वहीं पत्नी के साथ भी किसी पार्टी में उनका पहुंचना कम ही हो पाता है, लेकिन इस बार जब दोनों साथ में इस पार्टी में पहुंचे तो हर किसी का ध्यान इन्होंने अपनी ओर खींच लिया.
पत्नी नम्रता शिरोडकर के साथ पहुंचे महेश बाबू
आपको बता दें, फिल्मों से दूरी बनाने के बाद नम्रता शिरोडकर कम ही इस तरह की सोशल गैदरिंग में नजर आती हैं. फिल्में छोड़ वो इन दिनों अपनी फैंमिली पर पूरा फोकस कर रही हैं. महेशा बाबू और नम्रता शिरोडकर ने लंबे अफेयर के बाद 10 फरवरी, 2005 को शादी रचाई थी, दोनों के दो बच्चे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर नम्रता पूरी तरह से एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर वो अपने बच्चों और पति के साथ फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं.
वहीं महेश बाबू (Mahesh Babu) की बात करें तो वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नामी एक्टर हैं. फिल्मी पर्दे पर उन्हें देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म SSMB28 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा उनके बॉलीवु़ड डेब्यू की भी चर्चा थी लेकिन फिलहाल कोई प्रोजेक्ट उन्होंने साइन किया ऐसी कोई खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)