Kollam Sudhi Death: मलयालम एक्टर कोल्लम सुधी का 39 साल की उम्र में निधन, कार एक्सीडेंट में हुई मौत
Kollam Sudhi Death: मलयालम एक्टर कोल्लम सुधी की सोमवार सुबह कार दुर्घटना में मौत हो गई, इस एक्सीडेंट में तीन मिमिक्री आर्टिस्ट भी घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
![Kollam Sudhi Death: मलयालम एक्टर कोल्लम सुधी का 39 साल की उम्र में निधन, कार एक्सीडेंट में हुई मौत Malayalam Actor Kollam Sudhi Dies in Car Accident Who is Kollam Sudhi Kollam Sudhi Death: मलयालम एक्टर कोल्लम सुधी का 39 साल की उम्र में निधन, कार एक्सीडेंट में हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/05/a20724011936bb151f9254f6f3b30be51685951785540209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kollam Sudhi Death: मलयालम एक्टर और टेलीविजन पर्सनैलिटी कोल्लम सुधी का सोमवार को एक एक्सीडेंट में निधन हो गया. वे 39 साल के थे. पुलिस ने बताया कि सोमवार तड़के कोल्लम जिस कार से ट्रैवल कर रहे थे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस एक्सीडेंट में तीन और आर्टिस्ट को चोटें आई हैं.
इवेंट के बाद मिमिक्री आर्टिस्ट के साथ घर जा रहे थे सुधी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुधी और मिमिक्री आर्टिस्ट वातकारा में एक इवेंट पूरा करने के बाद अपने घर वापस जा रहे थे. हादसे में सुधी के सिर में गंभीर चोट आई थी. उन्हें कोडुंगल्लूर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. घायलों का कोडुंगल्लुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मलयालम एक्टर सुधी की गाड़ी का ट्रक से हुआ था एक्सीडेंट
वहीं पुलिस ने बताया कि कार में सुधी (39), उल्लास अरूर, बिनु आदिमाली और महेश सवार थे. इनकी गाड़ी कैपमंगलम में सुबह 4.30 बजे एक ट्रक से टकरा गई थी. पुलिस ने पीटीआई को बताया, "ये एक आमने-सामने की टक्कर थी.”
सीएम पिनराई विजयन ने सुधी की मौत पर दुख जाहिर किया
सुधी की मौत की खबर से मलायम इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई हैं. तमाम सेलेब्स और फैंस ने एक्टर को श्रद्धांजली दी है. इस बीच, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सुधी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.एक्टर कलाभवन शाजोन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करवंगत एक्टर को श्रद्धांजली दी. उन्होंने लिखा, "एक प्यारे दोस्त के लिए... संवेदनाएं..."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सुधी को हास्य भूमिकाओं के लिए जाना जाता था
सुधी को विभिन्न टेलीविजन कार्यक्रमों में उनकी हास्य भूमिकाओं के लिए जाना जाता था और उन्होंने कुछ फिल्मों में भी अभिनय किया है. सुधी ने एक्टर जगदीश की नकल करके दिल जीत लिया था. वह मलयालम में भी कई कॉमेडी शो में गेस्ट परफॉर्मर के रूप में दिखाई दिए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)