Malayalam Actor Kundara Johny Death: मलयालम फिल्मों में निगेटिव किरदारों के लिए जाने जाने वाले फेमस एक्टर कुंद्रा जॉनी का मंगलवार को केरल के कोल्लम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 71 साल के थे. 1991 की फिल्म गॉडफादर में काम कर चुके अभिनेता के अंतिम संस्कार के बारे में अधिक जानकारी अभी आनी बाकी है.


FEFKA डायरेक्टर्स यूनियन ने कुंद्रा जानी की मौत पर दुख जाहिर किया
एफईएफकेए डायरेक्टर्स यूनियन ने एक फेसबुक पोस्ट में कुंद्रा जॉनी की मौत को कंफर्म करते हुए कहा कि मंगलवार शाम को दिल का दौरा पड़ने के बाद कुंद्रा जॉनी को अस्पताल ले जाया गया था  लेकिन उन्हें बचाया ना जा सका. 



वहीं पीटीआई के मुताबिक अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने कहा कि जॉनी ने अपने चार दशक से ज्यादा लंबे करियर के दौरान 500 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया. इधर  एक्टर के निधन की खबर से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. तमाम सेलेब्स और फैंस एक्टर की मौत पर दुख जाहिर कर रहे हैं. 


 






















कुंदरा जॉनी ने निगेटिल रोल निभाकर बनाई थी पहचान
1979 में निथ्या वसंतम के साथ अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करते हुए, कुंद्रा जॉनी ने मलयालम फिल्मों में निगेटिव रोल निभाकर अपनी पहचान बनाई थी. खासतौर पर ब्लॉकबस्टर ‘किरीदम’ और ‘चेनकोल’ में उनके किरदार की काफी तारीफ हुई थी. उन्होंने ‘वाज़कई चक्रम’ और ‘नदीगन’ जैसी तमिल फिल्में भी की थीं.


मोहनलाल-अभिनीत ‘किरीदम’ में कुंदरा जॉनी के किरदार परमेश्वरन ने काफी क्रिटिकल प्रशंसा हासिल की. उनकी कुछ अन्य शानदार फिल्मों में ‘15 अगस्त’, ‘हैलो’, ‘अवन चंडीयुडे माकन’, ‘भार्गवचरितम मुन्नम खंडम’, ‘बलराम बनाम थरादास’, ‘भारत चंद्रन आईपीएस’, ‘दादा साहेब’, ‘क्राइम फाइल’, ‘थचिलेदाथ चुंदन’, ‘सामंथरम’, ‘वर्नाप्पकिट’, ‘सागरम साक्षी’ और ‘अनावल मोथिराम’