Malayalam actress Honey Rose: मलयालम फिल्म एक्ट्रेस हनी रोज़ सुर्खियों में छाई हुई हैं. दरअसल अभिनेत्री ने एक बिजनेसमैन बॉबी चेम्मनूर के खिलाफ अश्लील व्यवहार और ऑनलाइन उत्पीड़न के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. हनी रोज ने एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस स्टेशन में इस बाबत 7 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी. एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि बिजनमैन उन पर आपत्तिजनक कमेंट करता था.


हनी रोज ने पोस्ट शेयर कर बिजनेसमैन पर लगाए थे आरोप
अभिनेत्री ने रविवार को एक फेसबुक पोस्ट शेयर बिजनेसमैन पर उनका पीछा करने और मीडिया प्लेटफॉर्म सहित यौन रूप से अनुचित कमेंट करने का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस ने ये भी दावा किया कि इससे उनकी गरिमा को ठेस पहुंची है.उन्होंने कहा कि हालांकि वह आमतौर पर ऐसी शिकायतों को नजरअंदाज कर देती हैं, लेकिन इस विशेष मामले में रिएक्शन देना जरूरी है. हनी रोज़ ने बताया कि वह शख्स उन फंक्शन में भी उनका पीछा कर रहा ता जिनमें उन्हें इनवाइट किया गया था और पब्लिकली उनके बारे में अपमानजनक कमेंट कर रहा था और उनके वुमनहुड को टारगेट कर रहा था.


हनी रोज ने ये भी कहा कि वह चेम्मनूर के उन साथियों के खिलाफ भी शिकायतें दर्ज कराएंगी, जो उनके जैसा मेंटल स्टेट रखते हैं. हनी ने जोर देकर कहा कि आप अपने पैसे की ताकत पर घमंड कर सकते हैं लेकिन मेरा भारत की न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है.


 






पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पोस्ट पर कई लोगो ने अपमानजनक कमेंट किए थे. जिसकी वजह से हनी रोज़ को पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी. एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस ने पहले ही एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट के तहत आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट करने में शामिल 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस सिलसिले में 6 जनवरी को पुलिस ने कुम्बलम के शाजी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार भी किया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


बिजनेसमैन ने एक्ट्रेस के आरोपों से किया इंकार
इन सबके बीच बता दें कि हनी रोज ने जिस बिजनेसमैन बॉबी चेम्मनूर पर आरोप लगाया है वे चेम्मनूर इंटरनेशनल ग्रुप के अध्यक्ष हैं. वहीं बॉबी चेम्मनूर ने एक्ट्रेस के सभी आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि वह निर्दोष हैं.


हनी रोज वर्क फ्रंट
हनी रोज़ के वर्क फ्रंट की बात करें को एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘राहेल’ 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा भी उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. 


ये भी पढ़ें:-पिता सुपरस्टार लेकिन बेटी रही सुपरफ्लॉप, तीन फिल्में कीं सभी बॉक्स ऑफिस पर पिटीं, इंडस्ट्री से दूर होकर भी करोड़ों में कर रही कमाई