Malayalam Cinema Loss: साल 2024 में कई ऐसी मलयालम फिल्में आईं जिनकी बहुत चर्चा हुई और उन्होंने कमाई भी बहुत की. लेकिन अगर ओवरऑल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की बात की जाए तो साल 2024 मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने करोड़ों का नुकसान झेला है. आवेशम, मंजुमेल बॉयज जैसी कुछ ही फिल्में हैं जो हिट हुई हैं, बाकी नहीं. केरल फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने इसके लेकर खुलासा किया है.
700 करोड़ के नुकसान में हैं मलयालम फिल्म इंडस्ट्री
केरल फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने स्टेटमेंट में बताया कि 199 मलयालम फिल्म में से सिर्फ 26 फिल्में ही सक्सेस हुई हैं. टोटल प्रोडेक्शन कॉस्ट 1000 करोड़ रुपये थी और रिटर्न सिर्फ 300 करोड़ रुपये का ही मिला. मेकर्स का मानना है कि लगभग 700 करोड़ रुपये की वसूली न हो पाने की वजह प्रोडेक्शन लागत का बढ़ जाना है खासतौर पर एक्टर्स की सैलरी का बढ़ जाना है.
इन फिल्मों ने की 100 करोड़ क्लब में एंट्री
मंजुमेल बॉयज, आवेशम, प्रेमालु, आदुजीविथम और ARM ने 100 करोड़ रुपये क्लब में एंट्री की थी और मंजुमेल बॉयज ने 242 करोड़ रुपये कमाए. बाकी सफल फिल्मों में किष्किंदा कांडम, गुरुवयुर अंबालानदायिल और Varshangalkku Sesham हैं. जिन्होंने 50 करोड़ रुपये क्लब में एंट्री ली.
इस साल कई फिल्में री-रिलीज हुईं. Manichitrathazhu और Valiyettan बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं. मोहनलाल की डायरेक्शन डेब्यू Barroz भले ही फ्लॉप रही, लेकिन री-रिलीज में Devadoothan and Manichitrathazhu सक्सेसफुल रहीं.
केरल फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने ऑडियंस को थिएटर में लाने की जरुरत पर जोर दिया और अगर 2024 के रिस्पॉन्स को देखा जाए तो ऑडियंस स्टारकास्ट के लिए नहीं कंटेंट के लिए थिएटर आएंगे. ऑडियंस ने कंटेंट बेस्ड फिल्मों को पसंद किया. छोटे पैमाने की फिल्मों की सफलता का मतलब है कि प्रोडेक्शन लागत को कंट्रोल करना ही इंडस्ट्री के फेवर में होगा.
ये भी पढ़ें- न्यू ईयर वेकेशन के लिए रवाना हुए विक्की-कैटरीना, एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में दिखा कपल