Malyalam Director Baiju Parvoor Passed Away: मलयालम डायरेक्टर और प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव बैजू परवूर का निधन हो गया है. उनकी उम्र 42 साल की थी. बैजू की मौत से उनकी फैमिली का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं फैमिली ने ये भी कहा की फूड पॉइजनिंग की वजह से फिल्म मेकर की मौत हुई है. बैजू के निधन से उनके फैंस और फ्रेंड्स सदमे में हैं और शोक जाहिर कर रहे हैं


होटल में खाना खाने के बाद बिगड़ गई तबियत
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैजू,  एक फिल्म पर चर्चा करने के लिए कोझिकोड में थे. उन्होंने शनिवार को कार से घर लौटते समय एक होटल में खाना खाया था. होटल के निकलने के तुरंत बाद वह कथित तौर पर काफी अनकंफर्टेबल महसूस करने लगे. इसलिए बैजू ने कुन्नमकुलम में अपनी पत्नी के घर जाने का फैसला कियाय ससुराल पहुंचने के बाद उनकी हालत काफी बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें पास के एक अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां उनकी परेशानी कम नहीं हुई. इसके बाद वह रविवार को परवूर स्थित अपने घर लौट आए.


सोमवार तड़के हुआ बैजू का निधन
जब बैजू की तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्होंने कुझुपिल्ली के एक अस्पताल में इलाज कराया. अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद तो उनकी हालत और ज्यादा खराब हो गई और उन्हें तुरंत कोच्चि के एक अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया. सोमवार तड़के उनका निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी चित्रा और उनके बच्चे आराध्या और आरव हैं. सोमवार शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया.


बैजू परवूर की पहली डायरेक्ट की हुई फिल्म होनी थी रिलीज
दो दशकों तक फिल्म उद्योग में एक्टिव बैजू ने प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव के रूप में भी काम किया. उन्होंने धनियाम और कैथोलाचथन सहित 45 फिल्मों में प्रोडक्शन कंट्रोलर के रूप में भी काम किया.बैजू परवूर फिल्म सीक्रेट की रिलीज की तैयारी कर रहे थे, जिसे उन्होंने खुद लिखा और निर्देशित किया था. बतौर डायरेक्टर ये उनकी पहली फिल्म थी. सीक्रेट अगले महीने रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें'टीवी एक्टर्स के लिए OTT आसान नहीं', Kundali Bhagya फेम Ruhi Chaturvedi का छलका दर्द