PV Gangadharan Death: मलयालम फिल्म प्रोड्यूसर पीवी गंगाधरन का निधन, 80 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
PV Gangadharan Death: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बेहद फेमस प्रोड्यूसर पीवी गंगाधरन का शुक्रवार को निधन हो गया. उनकी मौत की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

Malayalam Producer PV Gangadharan Death: पॉपुलर मलयालम फिल्म प्रोड्यूसर पीवी गंगाधरन का शुक्रवार, 13 अक्टूबर को निधन हो गया. उन्होंने कोझिकोड के एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे 80 साल के थे. बताया जा रहा है कि उन्हें उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण असपताल में भर्ती कराया गया था और आज उन्होंने हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई ने गंगाधर के निधन की खबर की कंफर्म
ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई ने अपने एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) हैंडल पर फिल्म प्रोड्यूसर के निधन की खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने लिखा, “पीवी गंगाधरन (80) वेटरन मलयालम फिल्म निर्माता, केटीसी समूह के संस्थापकों में से एक और मातृभूमि के बोर्ड सदस्य का कोझिकोड में निधन हो गया. पीवीजी, जैसा कि उन्हें कहा जाता था, ने गृहलक्ष्मी प्रोडक्शन के तहत फिल्मों का निर्माण किया है और राज्य और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते हैं और बड़ी कमर्शियल हिट रहीं. उनकी बेटियाँ अब @Scube_films के बैनर तले निर्माण कर रही हैं. ”
#PVGangadharan (80) the veteran #Malayalam movie producer, one of the founders of KTC group and board member of #Mathrubhumi passed away in Kozhikode.
— Sreedhar Pillai (@sri50) October 13, 2023
PVG as he was called has produced films under #GrihalakshmiProductions and won State & National film awards and were huge… pic.twitter.com/LUARf9WouR
फिल्म प्रोड्यूसर केटी कुंजुमोन ने गंगाधर के निधन पर शोक जाहिर किया
फिल्म प्रोड्यूसर केटी कुंजुमोन ने भी अपने एक्स हैंडल से शेयर किया कि वह पीवी गंगाधरन की मृत्यु के बारे में जानकर 'शॉक्ड' हैं. उन्होंन अपनी पोस्ट में लिखा, “मेरे सबसे प्रिय मित्र, अनुभवी निर्माता श्री.पी.वी.गंगाधरन के दुखद निधन के बारे में सुनकर बहुत सदमा लगा. शांति मिले मेरे प्रिय..प्रार्थनाएं.''
Very much shocking to hear the sad demise of my dearest friend the veteran producer Shree.Pv.Gangadharan .
— K.T.Kunjumon (@KT_Kunjumon) October 13, 2023
Rest in peace my dear..
Prayers 🙏🙏🙏#RIPPvgangadharan #RIPPVG pic.twitter.com/eBZsh1dRh3
पीवी गंगाधरन ने कईं फिल्में प्रोड्यूस की थी
पीवी गंगाधरन ने अपने करियर में कईं फिल्में प्रोड्यूस की. इनमें अंगदी (1980), ओरु वडक्कन वीरगाथा (1989), कट्टाथे किलिक्कुडु (1983), वर्था (1986), अध्वेथम (1992), कानाक्किनावु (1996), थूवल कोट्टारम (1996), एन्नु स्वंथम जानकीकुट्टी (1998) कोचू कोचू संथोशांगल (2000), अचुविंते अम्मा (2005) और नोटबुक (2006) सहित कई फिल्में शामिल हैं. उनकी आखिरी फिल्म जानकी जेन थी जो इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

