Joseph Manu James Passed Away: केरल के एक यंग फिल्म मेकर जोसेफ मनु जेम्स का 24 फरवरी को एर्नाकुलम जिले के अलुवा के एक अस्पताल में निधन हो गया. 31 साल के जोसेफ की तबियत खराब थी और उन्हें राजागिरी अस्पताल लाया गया था. यहां के स्टाफ मेंबर ने बताया कि जोसेफ को निमोनिया हो गया था. जोसेफ की पहली अपकमिंग फिल्म 'नैन्सी रानी' जल्द ही  रिलीज होने वाली थी. जेम्स के निधन से  मलायलम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. फैंस भी काफी दुखी हैं. 


अहाना ने जेम्स के निधन पर शोक जाहिर किया
अहाना कृष्णा और अर्जुन अशोकन ने जोसेफ मनु की पहली फिल्म नैन्सी रानी में एक्टिंग की है. ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. वहीं जोसेफ के निधन से बेहद दुखी अहाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "रेस्ट इन पीस मनु! यह आपके साथ नहीं होना चाहिए था."


जोसेफ मनु की फिल्म पोस्ट प्रोडेक्शन फेज में है
जोसेफ मनु की फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में थी. फिल्म में अहाना कृष्णकुमार, अर्जुन अशोकन, अजु वर्गीज, श्रीनिवासन, इंद्रांस, सनी वेन, लेने, लाल और अन्य जैसे सीनियर कलाकार भी शामिल हैं. अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए, अजू ने अपने इंस्टाग्राम पर जोसेफ की एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है, ""बहुत जल्दी चला गया भाई."


 






जोसेफ ने 2004 में अपना करियर शुरू किया था
बता दें कि जोसेफ मनु ने एक एक्टर के तौर पर अपना करियर 2004 में शुरू किया था. उस समय साबू जेम्स की फिल्म आई एम क्यूरियस में उन्होंने एक बच्चे का रोल प्ले किया था. बाद में, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी जगह बनाई औक असिस्टेंट डायरेक्टर बन गए. जोसेफ की पत्नी का नाम मनु नैना है. जेम्स का अंतिम संस्कार रविवार (26 फरवरी) को दोपहर 3 बजे मेजर आर्चीपिस्कोपल मार्थ मरियम आर्कडीकॉन चर्च, कुराविलंगड में किया गया. 


ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 13: 'मौत वाले दिन मेरे सपने में आया सिद्धार्थ,' EX 'बिग बॉस' विनर को लेकर असीम रियाज ने बताई चौंकाने वाली बात