Malayalam actor Vinod Thomas dead: फिल्मी दुनिया से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. मलयाली फिल्मों के मशहूर एक्टर विनोद थॉमस का 45 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. कोट्टायम में पंपडी के पास एक्टर का शव पाया गया. एक होटल के बाहर खड़ी कार के अंदर विनोद थॉमस शव मिला. पुलिस ने एक्टर का शव बरामद कर लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है.


कैसे हुआ एक्टर की मौत का खुलासा?


विनोद थॉमस की मौत के खबर के सामने आने से सिनेमा जगत में हलचल मच गई. वहीं, पुलिस सूत्रों ने शव के मिलने के बारे में जानकारी दी है. होटल प्रबंधन ने अपने होटल की पार्किंग में कार के अंदर एक व्यक्ति को काफी देर तक बैठा पाया. होटल प्रबंधन ने इस बारे में जानकारी पुलिस को दी. 


पुलिस ने बरामद किया एक्टर का शव


पुलिस की टीम सूचना मिलते ही फौरन एक्शन में आ गई. पुलिस ने होटल की पार्किंग में पहुंचकर एक्टर को कार से बाहर निकाला. इसके बाद विनोद थॉमस को पुलिस करीबी हॉस्पिटल ले गई. हॉस्पिटल पहुंचकर एक्टर विनोद थॉमस को मृत घोषित कर दिया गया. अभी तक एक्टर की मौत के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 


पुलिस ने दी मामले की जानकारी


पुलिस ने न्यूज एजेंसी को दिए बयान में पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया. पुलिस ने बताया कि 'हमने एक्टर को कार के अंदर पाया था और फिर उन्हें पास के अस्पताल ले गए थे. डॉक्टरों ने उनकी जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसे साथ ही पुलिस ने बताया कि विनोद थॉमस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


एक्टर विनोद थॉमस की पॉपुलर फिल्में


मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को विनोद थॉमस ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. थॉमस को 'अय्यप्पनम कोश्युम', 'नाथोली ओरु चेरिया मीनल्ला', 'ओरु मुराई वन्थ पथाया', 'हैप्पी वेडिंग' और 'जून' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है.


ये भी पढ़ें: Sanjay Gadhvi Passed Away: धूम के डायरेक्टर संजय गढ़वी का हार्ट अटैक से निधन, घर पर चाय पीते हुए अचानक जमीन पर गिरे