Ramesh Narayan Trolled: मलयालम इंडस्ट्री इस समय काफी अच्छी फिल्में लेकर आ रही है. मलयालम फिल्में हिट भी हो रही हैं और इसकी कहानी को भी बहुत पसंद किया जा रहा है. हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि एक मलयालम सिंगर को ट्रोल किया जा रहा है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो मलयालम सिंगर रमेश नारायण का है. इस वीडियो में उन्होंने मुस्लिम एक्टर आसिफ अली से अवॉर्ड लेने से मना कर दिया. जिसके बाद से उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल हुआ ये कि फिल्म मनोरथंगल के ट्रेलर का लॉन्च था. जहां पर कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया जा रहा था. जब अनाउंसमेंट हुई रमेश नारायण को मोमेंटो देने की तो आसिफ अली उन्हें देने के लिए आए. मगर रमेश ने इसे लेने से मना कर दिया.
फिल्ममेकर से लिया मोमेंटो
आसिफ से मोमेंटो लेने से मना करने के बाद रमेश नारायण ने फिल्ममेकर जयराजन नायर को वहां बुलाया और उनसे वो देने के लिए कहा. शुरुआत में जयराजन ये करने में झिझक रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने रमेश की बात मान ली और उन्हें मोमेंटो दिया. इस दौरान आसिफ ने अपना खुशमिजाज व्यवहार बनाए रखा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसपर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
यूजर ने किए कमेंट
एक यूजर ने लिखा- वास्तव में बुरा और रमेश नारायण का इस तरह का रवैया पहले भी था, एन्नु निन्ते मोइदीन के दौरान उन्होंने आरोप लगाए कि पृथ्वीराज मेरे संगीत में हस्तक्षेप कर रहे हैं. एक ने लिखा- यह पूरी तरह से अपमानजनक था, वह भी एक अनुभवी बुजुर्ग व्यक्ति की ओर से. सम्मान नाम की एक बुनियादी चीज होती है जिसे लोग ऊंचे स्तर पर पहुंचने के बाद भूल जाते हैं. शर्म आनी चाहिए रमेश नारायण.
ये भी पढ़ें: कभी 12 लोगों के साथ एक कमरे में रहे, आज भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार हैं रवि किशन