Kanakalatha Demise: टीवी से लेकर मलयालम फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस कनकलता का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने अपने तिरुवनंतपुरम वाले घर में आखिरी सांस ली. बता दें कि कनकलता पिछले तीन सालों से नींद ना आने की समस्या से जूझ रही थीं. उन्हें डिमेंशिया नाम की बीमारी थी. उनका दिमाग सिकुड़ने लगा था जिसका पता उन्हें एमआरआई कराने के बाद पता चला था.
कनकलता ने करीब 38 साल तक एक्टिंग में काम किया था. उनकी पहली फिल्म 'अनार्थुपट्टू' थी. हालांकि ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई. कनकलता ने प्रियम और आद्याथे कनमनी समेत कई फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया. एक्ट्रेस ने मलयालम और तमिल की 360 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और टीवी पर भी खूब शोहरत हासिल की. कनकलता आखिरी बार फिल्म 'पुक्कलम' में नजर आई थीं.
शादी के सोलह साल बाद हुआ तलाक
कनकलता की पहली फिल्म 'अनार्थुपट्टू' तो रिलीज नहीं हुई जिसके बाद उन्होंने फिल्म 'चिल्लू' से डेब्यू किया था. 22 साल की उम्र में उन्हें प्यार और उन्होंने शादी कर ली. शादी के सोलह साल बाद वे पति से अलग हो गई थीं. कनकलता की कोई संतान नहीं है. एक्ट्रेस अपनी बहन विजयम्मा के साथ रहती थीं.
लॉकडाउन में बढ़ा कर्ज
कनकलता ने पहले मुश्किल दिन देखे हैं. वे पहले वलियाविला में किराए पर रहती थीं और बाद में उन्होंने मलयिन्कीझु में एक घर खरीदा. लॉकडाउन के दौरान उनका काम ठप पड़ गया और वे कर्ज के बोझ तले दब गईं.
कोल्लम में हुआ था जन्म
एक्ट्रेस कनकलता का जन्म 24 अगस्त, 1960 को कोल्लम जिले के ओचिरा में हुआ था. एक्ट्रेस परमेश्वरन पिल्लई और चिन्नम्मा की बेटी थीं. कनकलता ने गर्ल्स हाई स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की और फिर नाटकों के जरिए एक्टिंग को अपना पैशन बना लिया. एक्ट्रेस ने अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया.