Mammootty Unknown Facts: वह अब तक 400 से ज्यादा फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं तो एक ही साल में करीब 35 फिल्मों में काम करके वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना चुके हैं. इसके अलवा सबसे ज्यादा फिल्मों में डबल रोल निभाने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम पर है. बात हो रही है साउथ सिनेमा के सुपर सितारों में शुमार ममूटी की, जिनका जन्म 7 सितंबर 1951 के दिन केरल के चांदीरूर में हुआ था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको ममूटी की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
वकालत छोड़कर की थी 'आदत' की पैरवी
सिनेमा की दुनिया में करीब पांच दशक बिता चुके ममूटी ने बेहद कम उम्र में ही अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था. दरअसल, टीनएज में उन्होंने 1971 के दौरान मलयालम फिल्म अनुभवंगल पालिचकल सिनेमा की दुनिया में डेब्यू कर लिया था. हालांकि, इसके बाद वह पढ़ाई-लिखाई में रम गए और एर्नाकुलम कॉलेज से एलएलबी किया और करीब दो साल तक प्रैक्टिस भी की. हालांकि, एक्टिंग की आदत की पैरवी करते हुए उन्होंने वकालत को अलविदा कह दिया और सिनेमा की दुनिया में दोबारा एंट्री कर ली.
अपने नाम कर चुके कई अवॉर्ड
कभी एक्शन फिल्मों से तो कभी इमोशनल किरदार निभाकर फैंस का दिल जीतने वाले ममूटी ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. दरअसल, वह तीन बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं, जबकि पद्मश्री पुरस्कार भी उनके खाते में दर्ज है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ममूटी ने साउथ के एक और सुपरस्टार कमल हासन के साथ आज तक किसी भी फिल्म में काम नहीं किया. बता दें कि ममूटी को साउथ का अंबानी भी कहा जाता है. आंकड़ों की मानें तो उनकी सालाना इनकम करीब 50 करोड़ रुपये है. वह एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये फीस लेते हैं.
इन विवादों से बटोर चुके सुर्खियां
अपने काम से नाम कमाने वाले ममूटी कई विवादों की वजह से भी सुर्खियों में रह चुके हैं. हाल ही में वह निर्देशक जूड एंथनी की हेयर स्टाइल पर कमेंट करके ट्रोल हो गए थे. दरअसल, ममूटी ने कहा था कि जूड एंथनी असाधारण दिमाग के साथ बेहतरीन प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता हैं, भले ही उनके सिर पर बाल न हों. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस कमेंट को गंजे लोगों के लिए अपमानजनक बताया था. इसके अलावा ममूटी 2015 के दौरान एक फेयरनेस साबुन का विज्ञापन करने की वजह से भी विवाद में फंस गए थे.