'पोन्नियिन सेल्वन 2' की सक्सेस पार्टी में लगा सेलेब्स का मेला, विक्रम चियान को गले लगाते नजर आईं ऐश्वर्या राय
Ponniyin Selvan 2: साउथ सिनेमा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' इस समय चर्चा में बनी हुई है. फिल्म को लेकर मुंबई में स्टार कास्ट ने एक मिनी सक्सेस पार्टी होस्ट की है.
!['पोन्नियिन सेल्वन 2' की सक्सेस पार्टी में लगा सेलेब्स का मेला, विक्रम चियान को गले लगाते नजर आईं ऐश्वर्या राय mani ratnam Ponniyin Selvan 2 success celebration Aishwarya Rai Bachchan Vikram chiyaan watch video here 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की सक्सेस पार्टी में लगा सेलेब्स का मेला, विक्रम चियान को गले लगाते नजर आईं ऐश्वर्या राय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/7c3611c607df0e26e2486bec4449e7cc1682946895961453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ponniyin Selvan 2 Success Celebration: साउथ सिनेमा की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' इस समय हर तरफ छाई हुई हैं. साउथ के दिग्गज डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2) को रिलीज के तीन में ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जिसके चलते 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने बंपर कमाई भी कर डाली है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पीएस-2 सुपरस्टार विक्रम चियान केक कटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं, जोकि 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की सफलता को लेकर रखी गई पार्टी के लिए मंगवाया गया.
मुंबई में 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की सक्सेस पार्टी
साउथ सुपरस्टार विक्रम चियान के फैन पेज ने ट्विटर पर कई लेटेस्ट पोस्ट शेयर किए हैं. इन पोस्ट में 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की सक्सेस पार्टी की वीडियो भी शामिल हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विक्रम केक कटिंग करते दिख रहे हैं, जबकि डायरेक्टर मणिरत्नम की पत्नी सुहासिनी, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन इस वीडियो में नजर आ रहे हैं. ट्वीट में लिखा है कि- मुंबई में फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग को रखा गया.
इसके बाद फिल्म को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स के चलते टीम ने एक निजी पार्टी को ऑर्गेनाइज किया है. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऐश्वर्या 'पोन्नियिन सेल्वन 2' को स्टार विक्रम को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं. दूसरी ओर साउथ एक्ट्रेस तृष्णा कृष्णनन ने भी डायरेक्टर मणि रत्नम और ऐश के साथ एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है. अन्य तस्वीरों में बॉबी देओल और तनीषा मुखर्जी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं.
Special screening of the movie #PS2 was held in Mumbai and the team had private bash celebrating the response that movie garnered. 🎉#PonniyinSelvanPart2 #PS2@chiyaan #ChiyaanVikram #AishwaryaRaiBachchan@hasinimani @aditiraohydari@juniorbachchan@sooriaruna… pic.twitter.com/LfsgZIjn7W
— Chiyaan Vikram Fans (@chiyaanCVF) May 1, 2023
During the Special screening of #PS2 in Mumbai..
— Chiyaan Vikram Fans (@chiyaanCVF) May 1, 2023
King @chiyaan is with actor#BobbyDeol ,#TanishaMukherjee & actor +Hindi Voice of #AdithaKarikalan - #RajeshJhattar ..#ChiyaanVikram #PonniyinSelvan2 #SwagStar #StyleKing@Kalaiazhagan15 @sooriaruna @proyuvraaj @mugeshsharmaa pic.twitter.com/lNtbM4ZPcS
View this post on Instagram
'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने की धमाकेदार कमाई
डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2) का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने ओपनिंग वीकेंड तक इंडिया में 80 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. जबकि ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी है कि 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने रिलीज के 3 दिन में वर्ल्डवाइड 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- तेलुगू के फेमस कोरियोग्राफर Chaitanya Master ने की सुसाइड, आखिरी वीडियो में कहा- 'कर्ज का बोझ नहीं सह सकता'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)