(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Manjummel Boys OTT Release: ओटीटी रिलीज के लिए तैयार हिट मलयालम फिल्म, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम
Manjummel Boys OTT Release :'मंजुम्मेल बॉयज' ने थिएटर्स में खूब कमाई की थी. फिल्म 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने वाली पहली मलयालम फिल्म बनी थी. अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है.
Manjummel Boys OTT Release: मलयालम फिल्म मंजूम्मेल बॉयज 22 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर काफी दमदार कमाई की थी. वहीं अब थिएटर्स के बाद फैंस फिल्म की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनका ये इंतजार अब बहुत जल्द खत्म होने के लिए तैयार है.
दरअसल मेकर्स ने 'मंजुम्मेल बॉयज' के ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट कर दी है. फिल्म 5 मई, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म सिर्फ मलयालम में ही नहीं बल्कि तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.
View this post on Instagram
क्या है फिल्म की कहानी?
'मंजुम्मेल बॉयज' एक सर्वाइवल थ्रिलर जो सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये 2006 में तमिलनाडु के कोडाइकनाल के पुरुषों के एक ग्रुप की कहानी बताती है जो फेमस गुना गुफाओं का दौरा करते हैं. फिल्म में दोस्तों का एक ग्रुप अपने दोस्त को एक मुश्किलों से बचाने की कोशिश करता नजर आता है.
'मंजुम्मेल बॉयज' की स्टारकास्ट
मलयालम फिल्म 'मंजुम्मेल बॉयज' को चिदंबरम ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, बालू वर्गीस और गणपति जैसे कलाकार अहम किरदार अदा करते नजर आए हैं.
फिल्म ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'मंजुम्मेल बॉयज' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 136.55 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 234.25 करोड़ रुपए की दमदार कमाई की थी. इस कलेक्शन के साथ 'मंजुम्मेल बॉयज' ने सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मलयालम फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था. इसके अलावा 'मंजुम्मेल बॉयज' 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने वाली पहली मलयालम फिल्म और 2024 में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी थी.
ये भी पढ़े: Ruslaan Box Office Collection Day 2: रिलीज होते ही फ्लॉप हुई 'रुस्लान'? दूसरे दिन भी नहीं कर सकी दमदार कमाई