अभिनेता Mithun अस्पताल में भर्ती, रेयर बीमारी के चलते एकसाथ नहीं बंद हो पा रहीं दोनों आंखें
Mithun Ramesh Hospitalized: मिथुन रमेश को केरल में अस्पताल में भर्ती किया गया है, वो बेल्स पाल्सी नाम की बीमारी से पीड़ित है जोकि रेयर बीमारी है.
Mithun Ramesh Hospitalized: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. अभिनेता मिथुन रमेश (Mithun Ramesh) को केरल में अस्पताल में भर्ती किया गया है, वो बेल्स पाल्सी नाम की बीमारी से पीड़ित है. ये एक रेयर बीमारी है जो पैरालिसिस का प्रकार है. इस बीमारी में चेहरा का एक हिस्सा पैरालिसिस का शिकार हो जाता है. इस बीमारी के चलते अभिनेता अपनी दोनों आंखों को एकसाथ बंद नहीं कर पा रहा है.
रेयर बीमारी से पीड़ित हैं अभिनेता मिथुन रमेश
मिथुन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी इस रेयर बीमारी की पुष्टि की है, साथ ही अपना हेल्थ अपडेट भी साझा किया है. एक्टर ने बताया उन्हें माइल्ड बेल्स पाल्सी है जिसके चलते वो अपनी दोनों आंखें एक साथ बंद नहीं कर पा रहे हैं.
पत्नी ने फैंस से की दुआ मांगने की गुजारिश
मिथुन रमेश त्रिवेंद्रम के अनंतपुरी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. उनकी पत्नी लक्ष्मी मेनन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस से एक्टर के लिए दुआ करने की अपील की है. बता दें, इससे पहले भी साल 2021 में मिथुन अस्थायी फेशियल पैरालिसिस का शिकार हो गए थे जिसे डॉक्टरों ने फिजियोथेरेपी की मदद से सुधार किया.
मिथुन ने एक दिन पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपना वीडियो शेयर कर फैंस के साथ ये चौंकाने वाली जानकारी शेयर की थी. हालांकि एक्टर ने इसमें ये बताया था कि स्थिती उतनी गंभीर नहीं है, लेकिन ये बीमारी भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती है.
'लाइफ इज ब्यूटीफुल' से साल 2000 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले मिथुन रमेश ने 'शेषम', 'रन बाबू सैम', और 'जिमी ई वेदिन्ते ऐश्वर्यम' जैसी फिल्मों में काम किया है. अभिनय के अलावा वो रेडियो और टेलीविजन शोज के होस्ट के तौर पर भी काफी काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
Tunisha Sharma Suicide केस में आरोपी Sheezan Khan को मिली जमानत, 1 लाख बेल बॉन्ड पर एक्टर रिहा