MM Keeravani Padma Shri Award: ऑस्कर 2023 में साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आर आर आर' के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' ने बाजी मारी थी. जिसके चलते 'नाटू नाटू' के म्यूजिक कंपोजर एम एम कीरवानी (MM Keeravani) ऑस्कर विनर बने. अब कीरवानी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बुधवार को आर आर आर कंपोजर एमएम कीरवानी को पद्म श्री अवॉर्ड (Padma Shri Award) से नवाजा गया है. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से एम एम कीरवानी को ये खास सम्मान मिला है.
कीरवानी को मिला पद्म श्री अवॉर्ड
बुधवार को समाचार एजेंसी एनएनआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि 'आर आर आर' के 'नाटू नाटू' सॉन्ग के लिए म्यूजिक कंपोजर एम एम कीरवानी को पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा जा रहा है. भारत की महामहिम यानी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कीरवानी को ये स्पेशल अवॉर्ड देती हुईं नजर आ रही हैं. एमएम कीरवानी के लिए व्यक्तिगत तौर पर ये बहुत बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
सोशल मीडिया पर कीरवानी के इस वीडियो काफी लाइक किया जा रहा है.साथ ही फैंस उन्हें पद्म श्री अवॉर्ड हासिल करने पर बधाईयां दे रहे हैं. इससे पहले एमएम कीरवानी अकादमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स को भी जीत चुके हैं. ऐसे में ये साफ कहा सकता है कि कीरवानी के लिए ये साल काफी शानदार जा रहा है.
रवीना टंडन को भी मिला पद्म श्री अवॉर्ड
साउथ सिनेमा के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर एम एम कीरवानी (MM Keeravani) के साथ-साथ हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) को भी पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से रवीना का ये खास पुरस्कार हासिल किया है. मालूम हो कि इन पद्म श्री अवॉर्ड के विजेताओं की सूची का एलान पहले ही हो गया था. आज जाकर इन विजेताओं के इस सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया है.
यह भी पढ़ें- Money Laundering Case: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुनवाई आज, दिल्ली की कोर्ट पहुंचीं Jacqueline Fernandez