MM Keeravani On RRR Naatu Naatu: साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजमौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आर आर आर' (RRR) के दमदार सॉन्ग 'नाटू नाटू' की चर्चा हर तरफ है. हाल ही में समाप्त हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 (Oscar 2023) में 'आर आर आर' के 'नाटू नाटू' सॉन्ग ने खिताब जीतकर इतिहास रचा है. इस बीच 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी (MM Keeravani) ने इस गाने को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि 'नाटू नाटू' को कोई अवॉर्ड विनर सॉन्ग नहीं था.
'नाटू नाटू' को लेकर एमएम कीरवानी ने दिया बड़ा बयान
95वें अकादमी अवॉर्ड में एमएम कीरवानी को 'नाटू नाटू' के लिए ऑस्कर के खिताब से नवाजा गया है. जिसके चलते एमएम कीरवानी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच एमएम कीरवानी ने हाल ही में गलत्ता प्लस को दिए इंटरव्यू में नाटू नाटू को लेकर बड़ी बात कही है. एमएम कीरवानी ने बताया है कि- 'जब ये गाना हमने बनाया था तो हमें नहीं मालूम था कि नाटू नाटू की तूती पूरी दुनिया भर में बोलेगी.
आर आर आर का नाटू नाटू कोई अवॉर्ड विनर सॉन्ग नहीं था और ऑस्कर तो बहुत बड़ी बात थी. ये सिर्फ एक स्पेशल कमर्शियल सॉन्ग था, लेकिन एसएस राजामौली और कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने इस गाने में जान फूंकी और इंटरनेशनल लेवल नाटू नाटू को सुपर सक्सेस बनाया है.' इस तहर से एमएम कीरवानी ने ऑस्कर विनर नाटू नाटू को लेकर बड़ी बात कही है.
'आर आर आर' का एक साल पूरा
बीते 24 मार्च को डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'आर आर आर' (RRR) ने रिलीज का शानदार एक साल पूरा कर लिया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार आर आर आर ने बॉक्स ऑफिस पर 270 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया.जबकि वर्ल्डवाइड इस फिल्म 1200 करोड़ का बंपर कलेक्शन भी किया है. बता दें ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में 'आर आर आर' का 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में विनर बना है.
यह भी पढ़ें- Akanksha Dubey Songs: नहीं रहीं आकांक्षा दुबे, छोड़ गईं अपने पीछे धमाकेदार गानों की धूम, सुनिए एक्ट्रेस के हिट एलबम्स