बुरी तरह से हुआ था पत्नी का एक्सीडेंट, रोता रहा चिल्लाता रहा फिर भी नहीं मांगी भगवान से मदद, जानें कौन हैं ये
Modern Masters: SS Rajamouli: हाल में ही इस डायरेक्टर ने खुद की जिंदगी से जुड़े कई राज खोले हैं. उन्होंने उस पल को भी याद किया जब लोग भगवान के सहारे हो जाते हैं, लेकिन उन्होंने तब भी प्रार्थना नहीं की
Modern Masters: SS Rajamouli: ‘RRR’ और ‘बाहुबली’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने और भी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. हाल ही में उनकी जिंदगी से जुड़े एक भयानक हादसे का राज खुला है.
उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का एक बार एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें काफी चोट आई थी. राजामौली ने बताया कि उस वक्त वो बहुत रोए थे. लेकिन तब भी उन्होंने भगवान से प्रार्थना नहीं की थी.
राजामौली की पहचान अब इंडिया से आगे बढ़कर इंटरनेशनल हो चुकी है. उनके दीवाने जापान, चीन और अमेरिका में भी हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इतनी बेहतरीन फिल्में देने वाले इंडियन डायरेक्टर एसएस राजामौली एक बार बहुत रोए थे.
उन्होंने एक घटना के बारे में बात की और इस बारे में बताया. उन्होंने बताया कि जब उनकी पत्नी रमा का एक्सीडेंट हुआ तो वो बहुत बुरी तरह से चोटिल हो गई थीं. राजामौली कहते हैं कि वो इतना घबरा गए थे कि वो उस वक्त बहुत रोए थे. ये बात उन्होंने नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही उन पर बनी 'मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली' नाम की एक डॉक्युमेंट्री पर बताई है.
View this post on Instagram
बात करीब 15 साल पुरानी है
रामचरण स्टारर 'मगाधीरा' की शूटिंग कर रहे थे. ये ब्लॉकबस्टर फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी.राजामौली ने बताया था कि जब उनका और उनकी पत्नी का एक्सीडेंट हुआ तो वो इसी फिल्म की शूटिंग में बिजी थे.
राजामौली ने बताया कि उनकी पत्नी रमा को चोट लगी तो वो बहुत घबरा गए और उन्होंने अपने जानने वाले डाक्टर से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की. उनकी पत्नी का बहुत ज्यादा खून बह चुका था. यहां तक कि शॉक की वजह से उनकी पीठ के नीचे वाले हिस्सा पैरालाइज भी हो गया था.
'मैं रो रहा था पागलों की तरह'
राजामौली ने बताया, ''जो सबसे नजदीकी हॉस्पिटल था उसकी दूरी 60 किमी के आसपास थी. मैं पूरी तरह से डरा हुआ था. मैंने सोचा कि क्या मैं ऊपर वाले से मदद के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. लेकिन मैंने ऐसा बिल्कुल नहीं किया. मैं बस पागलों की तरह रोता रहा और जो जरूरी था वो करता रहा. मैं डॉक्टरों को बुलाता रहा.''
राजामौली ने ये भी बताया था कि उस बुरे समय में उन्होंने अपनी जिंदगी में कर्मयोग को चुना और उनका काम ही उनका भगवान है. उन्होंने ये भी बताया कि उनके मन में सिनेमा के लिए बहुत इज्जत है.
एसएस राजमौली ने नास्तिक होने पर क्या कहा?
राजामौली खुद को नास्तिक बता चुके हैं. उनके परिवार वाले इस बात से दुखी होते हैं कि वो नास्तिक हैं और उनके पिता भी उन पर गुस्सा करते हैं जब वो धार्मिक अनुष्ठानों को न मानने की बात करते हैं. उन्होंने बताया था, ''मैं भगवान के बारे में बुरा नहीं बोलता और मैं ऐसा कभी करूंगा भी नहीं. मैं जानता हूं कि कई लोग ऊपरवाले पर भरोसा करते हैं इसलिए मैं उनकी भावनाओं का इज्जत करता हूं.
हाल में ही स्ट्रीम हुई है राजामौली पर बनी डॉक्युमेंट्री
हाल में ही राजामौली नाग अश्विन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आए थे. इसके अलावा, नेटफ्लिक्स पर 'मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली' नाम की एक डॉक्युमेंट्री भी स्ट्रीम हुई है. इसमें उनके अद्भुत सफर के बारे में दिखाया गया है और बताया गया है कि वो इतने मशहूर डायरेक्टर कैसे बने. इसमें राजामौली के अलावा करण जौहर, प्रभास और जूनियर एनटीआर जैसी कई फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यू भी हैं.
और पढ़ें: ऐसा ना होता तो ऐश्वर्या राय 'बच्चन' नहीं इस परिवार की बनती बहू, लेकिन यूं बिगड़ गई बनी हुई बात