Suresh Gopi Portfolio: साउथ एक्टर सुरेश गोपी ने 9 जून, 2024 को मंत्रीपद की शपथ ले ली थी. आज एक्टर को मोदी सरकार ने टूरिज्म मंत्रालय, और पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय के राज्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंप दी है.
बता दें कि सुरेश गोपी यूनियन मिनिस्टर बनने वाले केरल के पहले बीजेपी सांसद हैं. उन्होंने इस साल के लोकसभा चुनाव में सीपीएम उम्मीदवार वीएस सुनील कुमार को 74,686 वोटों से मात दी है.
चुनावी प्रचार के दौरान पार्टी ने किया था वादा
बीजेपी ने चुनावी प्रचार के दौरान ही त्रिशूर के लिए एक केंद्रीय मंत्री, मोदी की गारंटी' नारा दिया था. अब सुरेश गोपी को ये मंत्रालय सौंपकर पार्टी ने अपना वादा पूरा कर दिया है. अप्रैल 2016 में राष्ट्रपति ने उन्हें प्रॉमिनेंट पर्सनैलिटी की कैटेगिरी के तहत राज्यसभा सदस्य चुना था. इसी साल अक्टूबर में एक्टर बीजेपी में शामिल हो गए थे.
सुरेश गोपी की शपथ के बाद ऐसी खबरें भी आई थीं कि वो मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर इसे अफवाह बताया.
2019 में भी लड़ा चुनाव
सुरेश गोपी साल 2019 का त्रिशूर लोकसभा चुनाव में भी उतरे थे. हालांकि उन्हें शिकस्त हासिल हुई और वे तीसरे नंबर पर रहे. इस बार के चुनाव में उन्होंने ईसाई समुदाय तक पहुंच बनाई और उनमें अपना भरोसा कायम किया. इसके अलावा एक्टर ने सीपीएम के सहकारी बैंक फंड घोटाले के खिलाफ जमीनी स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया और वोटर्स को अपना बनाया.
250 फिल्मों का हिस्सा रहे सुरेश गोपी
सुरेश गोपी मलयालम सिनेमा का एक बड़ा नाम है. वे अब तक करीब 250 फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने 'कावल', 'मैं हूं मूसा', 'लेलम' और 'कमिश्नर' जैसी कई फिल्मों में काम किया.
कई स्टार्स ने जीता चुनाव
बता दें कि सुरेश गोपी के अलावा कई दूसरी फिल्मी हस्तियों ने भी बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता है. इस लिस्ट में कंगना रनौत, हेमा मालिनी, रवि किशन, मनोज तिवारी और अरुण गोविल भी शामिल हैं. हालांकि कैबिनेट में सिर्फ सुरेश गोपी को जगह मिली है.
बता दें कि शपथ लेने के बाद ये खबरें भी आने लगीं कि सुरश गोपी मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. लेकिन एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस खबर को अफवाह बताया. उन्होंने लिखा, ''कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म गलत खबरें फैला रहे हैं कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं. यह सरासर गलत है. पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं.''