मृणाल ठाकुर ने हैदराबाद के प्राचीन मंदिर में टेका माथा, अपकमिंग फिल्म 'फैमिली स्टार' की रिलीज से पहले लिया 'देवी येल्लम्मा' का आशीर्वाद
Mrunal Thakur visits Temple: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की आने वाली फिल्म 'फैमिली स्टार' है. इसके पहले मृणाल ने हैदराबाद के एक प्राचीन मंदिर में दर्शन किए. जहां पूजा-अर्चना करती नजर आईं एक्ट्रेस.
![मृणाल ठाकुर ने हैदराबाद के प्राचीन मंदिर में टेका माथा, अपकमिंग फिल्म 'फैमिली स्टार' की रिलीज से पहले लिया 'देवी येल्लम्मा' का आशीर्वाद Mrunal Thakur visits Sri Yellamma Pochamma which is oldest temple in Hyderabad before releasing Family Star मृणाल ठाकुर ने हैदराबाद के प्राचीन मंदिर में टेका माथा, अपकमिंग फिल्म 'फैमिली स्टार' की रिलीज से पहले लिया 'देवी येल्लम्मा' का आशीर्वाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/8de51ca6b95ae0c8399e347c391883bf1711268312427950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mrunal Thakur visits Sri Yellamma Pochamma: फिल्मों के रिलीज होने या किसी बड़े प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करने से पहले फिल्मी सितारे भी भगवान की शरण में जाते हैं. ऐसा कई स्टार्स कर चुके हैं और अब इसमें एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का नाम भी शामिल हो गया है. मृणाल की आने वाली फिल्म 'फैमिली स्टार' की रिलीज से पहले मंदिर पहुंची हैं.
हैदराबाद के एक प्राचीन मंदिर पहुंचकर मृणाल ठाकुर ने पूजा-अर्चना और आरती की. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि 'देवी येल्लम्मा' मंदिर हैदराबाद के प्राचीन मंदिरों में से एक है.
मृणाल ठाकुर ने किए 'देवी येल्लम्मा' के दर्शन
ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर मंदिर पहुंची हैं. इसके कैप्शन में लिखा गया कि मृणाल ठाकुर ने श्रीयेल्लाम्मा पोचाम्मा के दर्शन किए. ये हैदराबाद के प्राचीन मंदिरों में से एक है.
#MrunalThakur taking blessings of #SriYellammaPochamma temple, one of the oldest temples in #Hyderabad. pic.twitter.com/aAjXnki94c
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) March 24, 2024
वायरल वीडियो में मृणाल ठाकुर मंदिर में देवी मां की मूर्ति के पास खड़ी हैं. इसमें वो आरती में शामिल हुईं, फिर पूजा-अर्चना करती नजर आ रही हैं. डिसेंट लुक में मृणाल काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनकी आने वाली फिल्म फैमिली स्टार है जो 5 अप्रैल को रिलीज होगी.
View this post on Instagram
'फैमिली स्टार' में कौन-कौन है?
परशुराम के निर्देशन में बनी फिल्म फैमिली स्टार में मृणाल ठाकुर के साथ विजय देवरकोंडा लीड रोल में होंगे. इसमें विजय और मृणाल के अलावा दिव्यांशा कौशक, अजय घोष और रोहिनी हट्टांदी नजर आएंगे. फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज किया गया था जिसे काफी पसंद किया गया.
मृणाल ठाकुर की बात करें तो वो टीवी एक्ट्रेस थीं लेकिन अब बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक अपनी पहचान बना चुकी हैं. मृणाल ने साउथ के कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया वहीं बॉलीवुड में शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'जर्सी' में नजर आईं.
यह भी पढ़ें: रियल लाइफ में शांत, शर्मिला और डिसेंट लड़का कैसे बना बॉलीवुड का 'बैड बॉय'? रियल और रील लाइफ में है बहुत अंतर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)