कोविड संक्रमित हुए Naatu Naatu कंपोजर MM Keeravani, डॉक्टर ने दी बेड रेस्ट की सलाह
MM Keeravani COVID Positive: एमएम कीरावानी ने बताया कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं और इस वक्त वो बेड रेस्ट पर हैं.
MM Keeravani COVID Positive: मशहूर म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावानी (MM Keeravani) कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इस वक्त वह मेडिकेशन पर हैं और डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है. एमएम कीरावानी ने कोविड (COVID) से संक्रमित होने की पुष्टि खुद की है.
कोरोना से संक्रमित हुए एमएम कीरावानी
ई टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान एमएम कीरावानी ने बताया, 'यात्राओं और उत्साह का नतीजा यह रहा कि मैं अब कोविड से पीड़ित हूं. मैं कोविड से संक्रमित हो गया हूं और मैं मेडिकेशन पर हूं. डॉक्टर की तरफ से मुझे बेड रेस्ट की सलाह दी है'.
View this post on Instagram
ऑस्कर की जीत को किया याद
एमएम कीरावानी ने ऑस्कर के दौरान एक्साइटमेंट को को याद करते हुए कहा कि यह सब विश्वास के परे है. हम आगे भी अमेरिका के सभी अवॉर्ड फंक्शन में जीतते रहेंगे. 'नाटू नाटू' अब वैश्विक परिघटना बन गया है.
कंपोजिशन को कभी नहीं किया रिपीट
इसके अलावा एमएम कीरावानी ने नाटू नाटू गाने की कंपोजिशन को लेकर बात की है. उन्होंने कहा, मैंने अपनी कंपोजिशन को कभी रिपीट नहीं किया है. ऐसा करने का मेरा कोई इरादा नहीं है फिर चाहें ऑफर कितना भी लुभावा क्यों ना हो.
नाटू नाटू को मिला ऑस्कर अवॉर्ड
बताते चलें कि आरआरआर (RRR) फिल्म के नाटू नाटू (Naatu Naatu) ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड (Oscars Award) अपने नाम किया है. ये गाना राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) पर फिल्माया गया है. गाने के लिरिक्स चंद्रबोस ने लिखे हैं और इसे राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने अपनी आवाज दी है. साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
यह भी पढ़ें-Karan Arjun के लिए सलमान खान नहीं ये सुपरस्टार थे राकेश रोशन की पहली पसंद, फिल्ममेकर ने खुद किया खुलासा