सामंथा के साथ की अपनी आखिरी तस्वीर नागा चैतन्य ने की डिलीट, जानें क्या है वजह
Naga Chaitanya Samantha Last Photo Deleted: साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने अपनी एक्स वाइफ सामंथा के साथ की आखिरी फोटो डिलीट कर दी है. अब चैतन्य की दूसरी शादी सोभिता धुलिपाला से होगी.
Naga Chaitanya Samantha Last Photo Deleted: नागा चैतन्य ने दूसरी शादी करने से पहले आखिरकार अपनी एक्स वाइफ के साथ की आखिरी फोटो भी डिलीट कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागा चैतन्य ने 27 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक्स वाइफ सामंथा के साथ की आखिरी फोटो भी डिलीट कर दी है. अब फैंस को यकीन हो गया है कि नागा चैतन्य का सामंथा के साथ वाला चैप्टर हमेशा के लिए खत्म हो चुका है.
चैतन्य ने 2018 की उस फोटो को डिलीट किया है जो फॉर्मूला 1 रेसट्रैक की फोटो थी जिसमें चैतन्य के साथ सामंथा नजर आ रही थीं. वो फोटो फिल्म मजिली के रैप-अप की तस्वीर थी जिसे अब डिलीट किया जा चुका है.
नागा चैतन्य और सामंथा कब हुए अलग?
साल 2017 में नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु ने लव मैरिज की थी. इनका रिश्ता लगभग 4 साल चला और इन सालों में दोनों ने कई फिल्में भी कीं. लेकिन 2021 में सामंथा और चैतन्य के अलग होने की खबर आई और फिर तलाक को दोनों ने ऑफिशियल कर दिया. 2024 में नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस सोभिता धुलिपाला के साथ सगाई की और जल्द ही दोनों शादी कर सकते हैं.
View this post on Instagram
वहीं सामंथा रूथ प्रभु ने इस तलाक के बाद का अपना सफर शेयर किया. उन्होंने बताया था कि वो डिप्रेशन में गईं, उन्हें कुछ बीमारी हुई लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और आज काम कर रही हैं इसके लिए उन्होंने खुद को बहुत तैयार किया. सामंथा फिलहाल अपने फिल्मी करियर पर ध्यान दे रही हैं और उनका किसी दूसरे के साथ रिलेशनशिप पर कोई खबर सामने नहीं आई है.
View this post on Instagram
सामंथा और चैतन्य की फिल्में
सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य ने साल 2014 में पहली बार साथ काम किया. इसके बाद दोनों ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया जो तमिल और तेलुगू भाषाओं में थी. साउथ सिनेमा को पसंद करने वाले सामंथा और चैतन्य की जोड़ी को पसंद करते थे. उनकी लव स्टोरी भी काफी फेमस थी लेकिन दोनों ने आपसी सहमती बताते हुए एक-दूसरे से अलग होने का फैसला फैंस को सुनाया.
यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh Concert News: दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में सिंगल लोगों को बांटी गई बोतल, दिलचस्प है वजह