मां बनना चाहती हैं शोभिता धुलिपाला, नागा चैतन्य संग सगाई के बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Sobhita Dhulipala On Motherhood: शोभिता धूलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ अपनी सगाई के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे हमेशा से शादी करना और मां बनना चाहती हैं.
Sobhita Dhulipala On Motherhood: एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला साउथ स्टार नागा चैतन्य से सगाई के बाद से चर्चा में बनी हुई हैं. लंबे समय से डेटिंग की खबरें आने के बाद शोभिता और चैतन्य ने 8 अगस्त को एक प्राइवेट सेरेमनी में इंगेजमेंट की थी. कपल की सगाई की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. अब शोभिता ने नागा चैतन्य संग अपनी सगाई और शादी को लेकर बात की है. उन्होंने ये भी कहा है कि वे मां बनना चाहती हैं.
गलाट्टा इंडिया को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शोभिता धूलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ अपनी सगाई के बारे में बात की. उन्होंने कहा- 'मुझे नहीं लगता कि मैं बहुत ज्यादा उम्मीदों या सपनों के साथ गई थी. मैं तो वहीं थी, ये काफी आरामदायक, सिंपल, मधुर, इंटीमेट और गर्मजोशी से भरा था. ये वे सब कुछ था जो मैंने सोचा था कि ये होगा. जब खूबसूरत चीजें होती हैं तो मुझे सजावट की जरूरत महसूस नहीं होती. वो पल ही मुझे भर देता है.'
View this post on Instagram
'मैं हमेशा से मदरहुड के एक्सपीरियंस...'
शोभिता आगे कहती हैं- 'मुझे ऐसा नहीं लगा कि ये सिंपल या कुछ भी था. ये वही था जो होना चाहिए था और ये बिल्कुल सही था. मैं हमेशा से मदरहुड के एक्सपीरियंस को महसूस करना चाहती थी. मैं इसके बारे में बहुत क्लियर थी. मैंने हमेशा खुद को शादी करते हुए देखा है. ये दिलचस्प है कि आप किसी शादी की तस्वीरों को कैसे देखते हैं, आप बता सकते हैं कि ये यहीं से है, ये इस खास कल्चर को लीड करती हैं, ये उनकी जड़ें होंगी या ये जूलरी इस हिस्से से हैं, आप एक विरासत की कहानी को एक साथ जोड़ सकते हैं, यह बहुत सुंदर है.'
शादी को लेकर कही ये बात
एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं कोई मामूली किस्म की इंसान नहीं हूं. मेरा मतलब है कि ये एक मूड हो सकता है, या किसी दिन का लुक हो सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि इन मौकों के लिए, जो फॉर्मल हैं, मुझे पूरी एक्साइटमेंट पसंद है.'
ये भी पढ़ें: शराबी पिता के चलते छोड़ी पढ़ाई, पेन बेचकर चलाया घर... अब भारत के अमीर कॉमेडियन में शुमार होता है इस एक्टर का नाम