सोभिता धुलिपाला को टारगेट करने पर भड़के नागा चैतन्य, समांथा रुथ प्रभु से तलाक को लेकर कही ये बात!
Naga Chaitanya: साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा का विषय बनते हैं. इस बीच एक्स वाइफ समांथा रुथ प्रभु से तलाक को लेकर नागा चैतन्य ने खुलकर बात की है.
![सोभिता धुलिपाला को टारगेट करने पर भड़के नागा चैतन्य, समांथा रुथ प्रभु से तलाक को लेकर कही ये बात! Naga Chaitanya furious on media for target Sobhita Dhulipala his divorce with ex wife Samantha Ruth Prabhu सोभिता धुलिपाला को टारगेट करने पर भड़के नागा चैतन्य, समांथा रुथ प्रभु से तलाक को लेकर कही ये बात!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/07/078bcd06272dfc29f5446d10aec44ce51683471908596453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Naga Chaitanya On Sobhita Dhulipala: साउथ सिनेमा के दमदार कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें नागा चैतन्य का जरूर शामिल होगा. लंबे समय से अपने फिल्मी करियर से ज्यादा नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. इस बीच नागा चैतन्य ने अपनी एक्स वाइफ समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से तलाक को लेकर खुलकर बात की है. साथ ही उनके तलाक के लिए बी टाउन एक्ट्रेस सोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) को टारगेट करने की वजह से नागा ने अपनी भड़ास निकाली है.
सोभिता को लेकर बोले नागा चैतन्य
हाल ही में नागा चैतन्य ने ईटाइम्स को इंटरव्यू दिया है. इस दौरान नागा चैतन्य ने बिना नाम लिए उनके तलाक को लेकर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 एक्ट्रेस सोभिता धुलिपाला को टागरेट करने पर नाराजगी व्यक्त की है. नागा चैतन्य ने कहा है कि- 'हमारे तलाक को 2 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. कोर्ट ने भी अब ऑफिशियली हमारा तलाक कन्फर्म कर दिया है. मैं समांथा अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं.
लेकिन मीडिया के अनुमान के चलते मेरे तलाक का जिम्मेदार किसी तीसरे पक्ष को बनाना बेहद गलत है. ये मुझे काफी बुरा लगता है. एक ऐसा व्यक्ति जो हमारे अतीत से बिल्कुल भी नहीं जुड़ा है. ये उस तीसरी पक्ष के लिए बेहद अपमानजनक बात है. जिसे वह बेमतलब में मेरे अतीत से जोड़ रहे हैं.' इस तरह से नागा चैतन्य ने अपनी राय रखी है. हालांकि इस दौरान नागा चैतन्य ने सोभिता का नाम नहीं लिया है. लेकिन तलाक के बाद नागा चैतन्य का नाम सोभिता के साथ काफी जोड़ा जा रहा है.
समांथा को लेकर नागा चैतन्य ने कही ये बात
तलाक के बाद कई मौके पर नागा चैतन्य अपनी एक्स वाइफ समांथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को लेकर खुलकर बात कर चुके हैं. इस बीच अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने कहा है कि- वह काफी अच्छी इंसान हैं. साथ ही वह सभी खुशियों की पूरी हकदार हैं. मेरे जीवन में उस दौर के लिए काफी सम्मान हैं.
यह भी पढ़ें- Karan Deol Wedding: धर्मेंद्र के पोते करण देओल इस दिन रचाएंगे शादी, जानिए कौन हैं सनी देओल की होने वाली बहूरानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)