नागा चैतन्य को बीवी शोभिता की क्या बात है पसंद? एक्टर ने किया खुलासा तो नेटिजंस बोले- 'इसी वजह से दिया सामंथा को तलाक'
Naga Chaitanya On Sobhita: नागा चैतन्य ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपनी पत्नी शोभिता की क्या बात पसंद है. इसके बाद नेटिजंस कयास लगा रहे हैं कि इसी वजह से नागा ने सामंथा को तलाक दिया.

Naga Chaitanya On Sobhita: नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से शादी कर प्यार को एक और मौका दिया. हालांकि, उनकी शादी की फैंस द्वारा आलोचना की गई थी. दरअसल फैंस नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु की जोड़ी को पसंद करते थे. हालांकि इनका तलाक हो गया लेकिन फैंस को उम्मीद थी कि वे फिर से एक हो जाएंगे क्योंकि 2023 में उनके फिर से एक साथ होने की खबरें सामने आईं थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और नागा ने शोभिता संग 2024 में शादी कर ली थी. हाल ही में, चैतन्य ने अपनी बीवी शोभिता की तारीफ करते हुए कुछ ऐसा कहा है जिसे सनुने के बाद नेटिजंस कयास लगा रहे है कि नागा और सामंथा के तलाक की ये वजह हो सकती है.
नागा चैतन्य को पत्नी शोभिता की ये बात है पसंद
हाल ही में, वोग को दिए एक इंटरव्यू में, नागा चैतन्य से पूछा गया था कि उन्हें शोभिता के बारे में कौन सी एक बात सबसे ज़्यादा पसंद है. इस पर नागा चैतन्य ने बताया कि वह शोभिता की तेलुगु है. नागा ने कहा, "उसकी तेलुगु, यार... मेरा परिवार भी तेलुगु बोलता है, लेकिन मैंने चेन्नई में पढ़ाई की है, तमिल को बाहर सीखा है और घर पर अंग्रेजी बोलता हूं इसलिए मेरी तेलुगु उसकी तेलुगु के आसपास भी नहीं है. मैं मज़ाक करता रहता हूं कि उसे मुझे सिखाना चाहिए, सारी इंटेलिजेंस मुझे बतानी चाहिए."
View this post on Instagram
नेटिजंस नागा चैतन्य और सैम के तलाक की वजह का लगा रहे कयास
जैसे ही नागा चैतन्य और शोभिता के वोग के साथ इंटरव्यू के क्लिप सामने आए, नेटिज़न्स ने रेडिट पर अपनी हैरानी जाहिर की. एक नेटिज़न्स ने चैतन्य के तेलुगु के प्रति जुनून की ओर इशारा किया और कहा कि क्या वह इसी कारण से अपनी पहली पत्नी सामंथा रूथ प्रभु से जुड़ नहीं पा रहे थे. यूजर ने लिखा, "शोभिता और चाय के नए वोग कवर इंटरव्यू में यह बात देखी, मैं उनकी कहानी से वाकई एक्साइटेड हूं! चाय के अचानक तेलुगु के प्रति जुनून के पीछे क्या है? क्या यही कारण है कि वह सैम से जुड़ नहीं पा रहे थे?"
एक और यूजर ने याद किया कि एक बार चैतन्य ने सामंथा को एक टॉक शो में तेलुगू में बोलने की कोशिश करना बंद करने के लिए कहा था. यूजर ने लिखा, "हाहाहाहा. मैं मजाक नहीं कर रहा, एक टॉक शो है जिसमें नागा चैतन्य ने सामंथा को तेलुगू में बोलने की कोशिश करना बंद करने के लिए कहा था." तीसरे यूजर ने लिखा, "वे "हम दोनों तेलुगू हैं" वाली बात को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर कह रहे हैं."
नागा चैतन्य ने सामंथा रूथ प्रभु से तलाक की बताई थी ये वजह
नागा चैतन्य अपनी पहली शादी से आगे बढ़ चुके हैं. वहीं रॉ टॉक्स विद वीके में नागा चैतन्य ने सामंथा संग तलाक की वजह को लेकर कहा था, "यह शादी में शामिल होने वाले लोगों की बेहतरी के लिए था... जो भी फैसला हुआ, वह बहुत सोच-समझकर और दूसरे व्यक्ति के प्रति बहुत सम्मान के साथ लिया गया एक बहुत ही सचेत फैसला था. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह मेरे लिए बहुत सेंसटिव टॉपिक है. मैं एक टूटे हुए परिवार से आता हूं. मैं एक टूटे हुए परिवार का बच्चा हूं इसलिए मुझे पता है कि यह एक्सपीरियंस कैसा होता है. मैं रिश्ता तोड़ने से पहले 1000 बार सोचूंगा क्योंकि मुझे इसके रिजल्ट पता हैं... यह एक म्युचुअल फैसला था."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
