Naga Chaitanya Samantha Divorce Row: साउथ एक्टर नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्या और सामंथा रुथ प्रभु के तलाक का मामला सुर्खियों में है. ऐसे में नागार्जन ने तेलंगाना सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री कोंडा सुरेखा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि कोंडा सुरेखा ने उनकी पारिवारिक प्रतिष्ठा का अपमान करने के लिए जानबूझकर अपमानजनक टिप्पणी की है.


दरअसल तेलंगाना सरकार में मंत्री कोंडा सुरेखा ने एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और एक्टर चैतन्य के तलाक पर टिप्पणी की थी. उन्होंने भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर पर गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि सामंथा और नागा चैतन्य के अलग होने के पीछे उनका ही हाथ है. सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं इस मामले में कब-कब क्या क्या हुआ.


कोंडा सुरेखा ने लगाया था केटीआर पर आरोप
2 अक्टूबर को कोंडा सुरेखा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था, ''सामंथा और नागा चैतन्य के अलग होने के पीछे केटीआर हैं. उनके प्रभाव में कई एक्ट्रेसेस ने जल्दबाजी में शादी कर रही और कुछ ने सिनेमा भी छोड़ दिया.''


इसके अलावा, कोंडा सुरेखा ने ये भी कहा, ''केटीआर ने ड्रग्स लिए और कई एक्ट्रेसेस को इसकी लत लगाई. साथ ही, उन्होंने उनकी प्राइवेट इनफॉर्मेशन निकालने के लिए फोन भी टैप किए.'' 


विरोध होने पर कोंडा सुरेखा ने दी सफाई
उनके बयान पर नागार्जुन सहित कई लोगों ने आपत्ति जताई. इसके बाद विवाद बढ़ते देख सुरेखा ने अपने शब्द वापस ले लिए. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर सफाई पेश करते हुए लिखा, ''मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मकसद से बयान नहीं दिया और न ही ऐसा कभी चाहा. बल्कि मैंने एक नेता द्वारा महिलाओं के अपमान किए जाने पर सवाल उठाया था. लेकिन कुछ लोगों ने इसे अलग रंग दे दिया. अगर किसी को मेरे बयान से तकलीफ हुई तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं.'' 






सुरेखा के बयान पर किस-किस ने दी प्रतिक्रिया?
बता दें कि इस बयान पर केटी रामा राव ने कोंडा सुरेखा को लीगल नोटिस भेजा था. इसके अलावा, अक्किनेनी परिवार ने इसे असंवेदनशील और शर्मनाक बताया है. नागा चैतन्य ने भी उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे हास्यास्पद बताया. उन्होंने एक्स अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट कर इस पर लिखा, ''तलाक का फैसला किसी के लिए भी दर्दनाक होता है. बहुत सोच विचारकर हमने सहमति से इसका फैसला किया था.'' उन्होंने आगे लिखा कि इस मामले पर अब तक कई निराधार और अनर्गल बातें हो रही हैं.






नागा ने लिखा, ''मैं अपनी एक्स वाइफ और अपने परिवार के प्रति गहरे सम्मान की वजह से चुप रहा. मंत्री कोंडा सुरेखा की ओर से किया गया दावा न सिर्फ झूठा है, बल्कि पूरी तरह से हास्यास्पद है और किसी भी हाल में स्वीकार करने वाला नहीं है. महिलाओं का साथ दिया जाना चाहिए और उन्हें सम्मान मिलना चाहिए. मशहूर हस्तियों के निजी फैसलों को सिर्फ इसलिए उठाना ताकि सुर्खियों में बने रहें, शर्मनाक है.''


सामंथा ने दी प्रतिक्रिया
तो वहीं सामंथा ने भी मंत्री के बयान की आलोचना की. उन्होंने बताया कि तलाक सहमति से हुआ था और मेहरबानी करके ऐसे बयान देकर उनके सफर को कठिन न बनाएं और लोगों की निजी जिंदगी का सम्मान करें और उसमें दखलअंदाजी न करें.


चैतन्य की सौतेली मां और भाई का भी फूटा गुस्सा
चैतन्या की सौतेली मां अमला ने भी एक्स पर गुस्सा निकालते हुए इस बयान पर हैरानी जताई थी. उन्होंने लिखा कि ये शर्मनाक है कि राजनेता ऐसा बयान देकर खुद को गिराते रहे और अपराधी की तरह खुद को पेश करते रहे तो इस देश का क्या होगा? उन्होंने राहुल गांधी का नाम लेकर ये भी लिखा कि अगर आप इंसानियत रखते हैं तो अपने नेताओं से कहें कि शालीनता बनाए रखें और मेरी फैमिली से माफी मांगने के लिए कहें.






मां अमला के पोस्ट पर पर उनके बेटे ने भी सहमति जताते हुए लिखा कि वो अपनी मां के कहे हर एक शब्द से सहमत हैं. 


अब नागार्जुन ने लिया लीगल एक्शन
अब पिता नागार्जुन ने कांग्रेस नेता कोंडा सुरेखा के बयान को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत की कॉपी नागा चैतन्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट भी की है. 






इसके पहले भी उन्होंने सुरेखा को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि आपके कमेंट्स पूरी तरह से झूठे हैं. आप एक जिम्मेदार पर पर हैं, मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं कि बयान वापस लें. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा था, ''विरोधियों की आलोचना करने के लिए राजनीति से दूर रहने वाले फिल्म स्टार्स की लाइफ का इस्तेमाल न करें. कृपया दूसरों की निजता का सम्मान करें.'' 






चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर और नानी जैसे एक्टर्स ने भी दी प्रतिक्रिया
कोंडा सुरेख के आपत्तिजनिक बयान आने के बाद चिरंजीवी और अल्लू अर्जुन जैसे कई साउथ एक्टर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनके बयान पर रोष जताया है और कोंडा सुरेखा के बयान को अपमानजनक बताया है.




कौन हैं कोंडा सुरेखा
बता दें कि कोंडा सुरेखा तेलंगाना सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री मंत्री हैं. वो रेवंत रेड्डी कैबिनेट का हिस्सा हैं. उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर तेलंगाना की वारंगल पूर्व विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी. इससे पहले वह परकला और श्यामपेट विधानसभा क्षेत्रों से विधायक रह चुकी हैं.


ये भी पढ़ें: 10 थार और 1.3 करोड़ के आईफोन... एक्ट्रेस के लवर ने किया गिफ्ट में इतनी महंगी चीजें देने का ऐलान