शोभिता से शादी से पहले नागा चैतन्य का एक्स वाइफ सामंथा के साथ रोमांटिक पोस्टर हुआ वायरल, यूजर्स ने लिखा- 'प्लीज सैम के पास वापस चले जाओ'
Naga Chaitanya-Samantha Photo: सोशल मीडिया पर नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु की रोमांटिक फोटो वायरल हो रही है. ये उनकी एक फिल्म का पोस्टर है.
Naga Chaitanya-Samantha Ruth Prabhu Poster: साउथ के स्टार नागा चैतन्य जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वो एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ शादी करने जा रहे हैं. शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और उसकी फोटोज भी खूब वायरल हो रही हैं. शोभिता और नागा की शादी से पहले एक्टर की एक्स-वाइफ के साथ पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये फोटो नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म का एक पोस्टर है. जिसमें दोनों रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. ये पोस्टर एक बार फिर वायरल हो रहा है और लोग इस पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
सामंथा और नागा चैतन्य ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. साल 2019 में उनकी फिल्म मझली आई थी. इसी फिल्म का पोस्टर है जो वायरल हो रहा है. पोस्टर में दोनों के बीच एक स्पेशल मूमेंट दिखाया गया है. जिसे देखकर कुछ फैंस दोनों को एक बार फिर साथ आने के लिए कह रहे हैं.
View this post on Instagram
यूजर्स ने किए कमेंट
नागा चैतन्य ने ये पोस्ट साल 2018 में शेयर किया था. उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- 'ये फिल्म मेरे लिए बहुत स्पेशल है. नया साल इसके साथ शुरु करके खुशी हो रही है. आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं.' इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया- प्लीज सामंथा के पास वापस चले जाओ. प्लीज चेय. पूरी दुनिया को आपकी करंट च्वाइस पसंद नहीं आ रही है. मैं भी उनका नाम नहीं लिखता चाहता हूं. वहीं दूसरे ने लिखा- आप और सैम ऑन स्क्रीन और लाइफ दोनों में सुपर.
बता दें नागा और सामंथा ने साल 2021 में तलाक ले लिया था. तलाक की अनाउंसमेंट करके इस कपल ने सभी को चौंका दिया था. अलग होने की अनाउंसमेंट के बाद सामंथा ने नागा चैतन्य के साथ सारी फोटोज सोशल मीडिया से हटा दी थी.
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों लंबे समय से डेट कर रहे थे और अब शादी करने का फैसला कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: हॉलीवुड में एंट्री करने से पहले प्रियंका चोपड़ा ने क्यों खोला था अपना प्रोडक्शन हाउस? एक्ट्रेस की मां ने बताया राज