सामंथा प्रभु से तलाक और दूसरी शादी से पहले नागा चैतन्य के रहे थे 5 अफेयर, इन एक्ट्रेसेस संग जुड़ा था नाम
Naga Chaitanya Affairs: नागा चैतन्य आज शोभिता धुलिपाला से शादी करने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने सामंथा प्रभु से शादी की थी. सामंथा संग शादी से पहले भी एक्टर का नाम कई हसीनाओं संग जुड़ चुका है?
Naga Chaitanya Affairs: नागा चैतन्य आज अपनी लेडी लव शोभिता धुलिपाला संग शादी करने जा रहे हैं. कपल आज रात अपने खानदानी अन्नपूर्णा स्टूडियो में तेलुगु रीति-रिवाजों से शादी रचाएंगे. चैतन्य की ये दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने सामंथा रुथ प्रभु के साथ शादी की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सामंथा से शादी से पहले भी एक्टर का नाम 5 पॉपुलर हसीनाओं संग जुड़ चुका है?
नागा चैतन्य ने साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक सामंथा रुथ प्रभु संग लव मैरिज थी. शादी से पहले काफी समय तक कपल ने एक-दूसरे को डेट किया था. इसके बाद साल 2017 में चैतन्य और सामंथा ने शादी कर ली. लेकिन दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला और 2021 में उन्होंने तलाक लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए.
काजल अग्रवाल
सामंथा रुथ प्रभु से शादी रचाने से पहले नागा चैतन्य का नाम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के साथ भी जुड़ा. चैतन्य और काजल ने साल 2011 में फिल्म 'धड़ा' की शूटिंग शुरू की थी. इस फिल्म के बाद से ही दोनों के डेट करने की खबरें सामने आने लगी थीं. उन्हें अक्सर इवेंट्स में साथ देखा जाता था. हालांकि दोनों में से किसी ने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया.
श्रुति हासन
नागा चैतन्य और श्रुति हासन का अफेयर भी खूब चर्चा में रहा था. कहा जा रहा था कि कपल शादी करने के लिए भी तैयार था. हालांकि बाद में दोनों के रिश्ते में दरार पड़ गई और उनका ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बावजूद चैतन्य और श्रुति ने 2016 की रोमांटिक फिल्म 'प्रेमम' में एक साथ काम किया था.
दिव्यांशा कौशिक
सामंथा प्रभु से शादी के बाद भी नागा चैतन्य का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ा. खबरें थीं कि उनका एक्ट्रेस दिव्यांशा कौशिक के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था. हालांकि ये बस अफवाहें रहीं और दोनों में से किसी ने इसपर कोई कमेंट नहीं किया था.
कृति शेट्टी
नागा चैतन्य और कृति शेट्टी को लेकर भी खबरें रहीं कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. चैतन्य और कृति ने फिल्म 'बंगाराजू' और 'कस्टडी' में साथ काम किया था. हालांकि इन रूमर्स पर दोनों में से किसी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया.
दक्षा नागरकर
सामंथा प्रभु से तलाक के बाद नागा चैतन्य और दक्षा नागरकर का नाम एक-दूसरे के साथ लिंक किया जाने लगा. दोनों ने 2022 की फिल्म 'बंगाराजू' में साथ काम किया और उसी दौरान उनके अफेयर की चर्चाएं होने लगी थीं.
ये भी पढ़ें: Naga-Sobhita Wedding: आज तेलुगु ब्राह्मण रीति-रिवाज से शादी करेंगे नागा-शोभिता, जानें-किस मूहुर्त पर लेंगे सात फेरे