Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding: साउथ स्टार नागा चैतन्य अपनी लेडी लव शोभिता धुलिपाला संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपल की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. हाल ही में नागा-शोभिता की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थीं. अब खबर आई है कि नागा चैतन्य को अपने ससुराल से वेडिंग गिफ्ट के तौर पर करोड़ों के तोहफे मिले हैं. वहीं पिता नागार्जुन ने भी बेटे-बहू को शानदार तोहफा दिया है.


एशियनेट न्यूजएबल के मुताबिक नागा चैतन्य को उनके ससुराल वालों ने शादी पर आलीशान घर से लेकर महंगी गाड़ी तक गिफ्ट की है. होने वाले दामाद को शोभिता धुलिपाला की फैमिली ने एक बाइक, एक ऑडी कार और हैदराबाद में एक आलीशान विला के साथ-साथ सोना भी तोहफे में दिया है. वहीं नागार्जुन ने कपल को लग्जीरियस गाड़ी गिफ्ट की है.


Preview


नागार्जुन ने कपल को तोहफे में दी करोड़ों की गाड़ी
नागार्जुन ने अपने बेटे नागा चैतन्य और होने वाली बहू शोभिता धुलिपाला को एक लेक्सस एलएम एमपीवी मॉडल कार दी है. इस लग्जीरियस कार की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है. हाल ही में नागार्जुन को खैरताबाद में रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी (आरटीए) के ऑफिस में देखा गया था, जहां वे लेक्सस से अपनी नई खरीदी गई लक्जरी कार का रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे थे.




सोशल मीडिया पर वायरल हल्दी सेरमनी की तस्वीरें
बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 5 दिसंबर को तेलुगु रीति-रिवाजों से शादी करेंगे. इससे पहले कपल की मंगल स्नानम (हल्दी सेरेमनी) की कई तस्वीरें सामने आईं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में पीले रंग की साड़ी पहने शोभिता बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. वे मंगल स्नानम से जुड़ी रस्में करती दिखाई दीं.


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: वीकेंड का वार में शिल्पा शिरोडकर-करणवीर मेहरा पर भड़के सलमान खान, कहा- 'बर्दाश्त करने की एक हद होती है'