Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपल अपनी शादी में पूर्वजों की विरासत संजोने की परंपरा कायम कर रहा है. नागा चैतन्य अपने दादा के खरीदे गए अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी करेंगे. जहां पहले शोभिता ने हल्दी पर अपनी मां और दादी की जूलरी पहनी थी, तो वहीं अब एक्टर भी शादी पर अपने दादा का पांचा पहनेंगे. 


नागा चैतन्य जिस स्टूडियो में शोभिता धुलिपाला संग शादी रचाएंगे, उसकी जमीन को उनके दादा नागेश्वर राव ने 1976 में खरीदा था. ये 22 एकड़ जमीन थी जिसे नागेश्वर राव ने 7500-8500 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदा था. डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक पूरी जमीन की कीमत 1.5 से 1.8 लाख रुपए थी जिसपर स्टूडियो बनाया गया.


वो मुझे बेटे जैसा...', 5 दिन बाद घोड़ी चढ़ेगा एक्टर, शादी-ससुराल का सोच हुई  घबराहट - Naga chaitanya got nervous before second marriage to sobhita  dhulipala said her family treat me as


30 करोड़ रुपए प्रति एकड़ है जमीन की कीमत
अन्नपूर्णा स्टूडियो भारत के सबसे पॉश इलाकों में से एक माने जाने वाले बंजारा हिल्स  में है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अन्नपूर्णा स्टूडियो की जमीन की कीमत आज 30 करोड़ रुपए प्रति एकड़ है. इस हिसाब से ये आलीशान स्टूडियो अब 650 करोड़ रुपए का हो गया है. 



शादी पर दादा की पांचा पहनेंगे नागा चैतन्य
नागा चैतन्य अपनी शादी पर अपने दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव का पांच पहनेंगे. इस तरह वे अपने दादा को श्रद्धांजलि देंगे. पांचा एक तरह का ट्रेडिशनल अटायर है जो आंध्र प्रदेश के कल्चर में काफी अहमियत रखता है. पांचा को कपड़े को सामने से सिलकर और कमरबंद से सिक्योर करके पहना जाता है. इसे आमतौर पर कुर्ता या शर्ट के साथ पेयर किया जाता है.


वेडिंग का हिस्सा बनेंगी ये हस्तियां
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी में फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल होंगे. एनडीटीवी की मानें तो प्रभास, एस.एस. राजामौली और अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ स्टार कपल की शादी में शिरकत करेंगे.


शुरू हुईं शादी की रस्में
शादी से पहले नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. पहले ही शोभिता की मंगल स्नानम सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थीं. वहीं बाद में एक्ट्रेस की पेली कुथरू फंक्शन की झलक देखने को मिली थी. 


ये भी पढ़ें: Zero Se Restart Trailer: ‘जीरो से रीस्टार्ट’ का ट्रेलर आउट, '12वीं फेल' की शूटिंग में क्या-क्या हुआ? यहां दिखी झलक