Naga-Sobhita Wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला बुधवार, 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे. इस जोड़ी ने हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में सात फेरे लिए थे. वहीं अब न्यूली वेड कपल की शादी की अनसीन वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हो रही हैं. अब एक वायरल हो रहे नए वीडियो में नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला शादी के बाद अंगूठी ढूंढने की रस्म निभाते नजर आ रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं इस मजेदार रस्म में दूल्हा या दुल्हन में से किसकी जीत हुई थी.
नागा-शोभिता ने खेला अंगूठी ढूंढने का गेम
वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हा-दुल्हन ट्रेडिशन आउटफिट में नजर आ रहे हैं. नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला इस दौरान परंपरा के अनुसार, दूध और गुलाब की पंखुड़ियों से भरे एक कंटेनर में अंगूठी ढूंढने की कोशिश करते नजर आते हैं. दोनों ही मुस्कुराते हुए एक दूसरे से पहले अंगूठी ढूंढने में जुटे दिखाई देते हैं. दरअसल दूल्हा-दुल्हन में से जिसे भी अंगूठी मिल जाती है वह परंपरा के अनुसार शादी के बाद डॉमिनेंस करता है. वहीं वायरल हो रहे वीडियो मे देखा जा सकता है कि इस गेम में नागा चैतन्य की जीत होती है और वे अंगूठी ढूंढ लेते हैं.
नागार्जुन ने शेयर की थी कपल की पहली वेडिंग तस्वीर
वही वेडिंग सेरेमनी के फौरन बाद, नागार्जुन ने जोड़े की पहली ऑफिशियल शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं और लिखा था, “शोभिता और चाय को एक साथ इस खूबसूरत चैप्टर की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक विशेष और भावनात्मक क्षण रहा है. मेरे प्यारी चाय को बधाई, और परिवार में आपका वेलकम है डियर शोभिता-आप पहले ही हमारी लाइफ में बहुत सारी खुशियाँ ला चुकी हैं.”
उन्होंने आगे लिखा था,“ये सेलिब्रेशन और भी गहरा अर्थ रखता है क्योंकि यह एएनआर गारू की स्टेच्यू के आशीर्वाद के अंडर अनफोल्ड होता है, जो उनके शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में स्थापित की गई है. ऐसा महसूस होता है मानो इस जर्नी के हर कदम पर उनका प्यार और मार्गदर्शन हमारे साथ मौजूद है. मैं आज हम पर मिले अनगिनत आशीर्वादों को कृतज्ञतापूर्वक धन्यवाद देता हूं."
नागार्जुन ने शोभिता-नागा की कुछ और अनसीन तस्वीरें की शेयर
नागार्जुन ने शोभिता और नागा चैतन्य की शादी की कई अनसीन तस्वीरें आज फिर शेयर की और मीडिया को थैंक्यू कहा. नागार्जुन ने पोस्ट में लिखा, “ मेरा दिल ग्रेटिट्यूड से उमड़ रहा है.
मीडिया को, उनकी अंडरस्टैंडिंग के लिए और हमें इस खूबसूरत पल को संजोने का मौका देने के लिए धन्यवाद. आपके थॉटफुल रिस्पेक्ट और काइंड विशेज ने हमारी खुशी को बढ़ा दिया है. हमारे प्यारे दोस्तों, परिवार और फैंस को आपका प्यार और आशीर्वाद.”