Naga-Sobhita Wedding: कहां हुई पहली मुलाकात, कैसे हुई लव स्टोरी की शुरुआत? यहां जानें- नागा-शोभिता के रिश्ते की पूरी टाइमलाइन
Naga-Sobhita Wedding: नागा और शोभिता ने गुप-चुप डेटिंग की लेकिन इनकी साथ में तस्वीरें वायरल होती रहती थीं जिससे फैंस ये मान बैठे थे कि ये जोड़ी रिश्ते में हैं. फाइनली ये कपल आज शादी कर रहा है.
Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding: शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य आज हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में सभी रस्मों-रिवाजों को निभाते हुए सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इसी के साथ ये जोड़ी ऑफिशियली हसबैंड-वाइफ बन जाएंगे. गौरतलब है कि इस जोड़ी ने तीन साल तक डेटिंग की है. चलिए यहां जानते हैं शोभिता और नागा की लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई थी.
साल 2022 में फैले थे नागा-शोभिता के अफेयर के रूमर्स
अक्टूबर 2021 में नागा चैतन्य का सामंथा रुथ प्रभु से तलाक हो गया था. इसके कुछ महीनों बाद, अभिनेता ने कथित तौर पर अपने हैदराबाद के घर पर शोभिता की मेहमाननवाजी की थी. कई रिपोर्टों से पता चला कि यह एक दोस्ताना मुलाकात थी और वे दोनों काफी कंफर्टेबल दिखे थे. इस दौरान चाय ने शोभिता को अपने नए घर का टूक भी कराया था. कई ने उन्हें जाते हुए एक साथ देखा, जिससे इनके डेटिंग की अफवाहों को हवा मिल गई थी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
2023 में लंदन वेकेशन ने इनके रिश्ते पर लगाई थी मुहर
साल 2023 में मिशेलिन स्टार शेफ सुरेंद्र मोहन ने अपने लंदन रेस्टोरेंट से नागा के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. इस फोटो में नेटिजंस ने बैकग्राउंड में एक मेज पर शोभिता को बैठे हुए देखा था. हालांकि तस्वीर जल्द ही हटा दी गई, कई मीडिया रिपोर्टों ने कंफर्म किया की लंदन में वेकेशन के दौरान ही नागा और शोभिता को पहली बार एहसास हुआ कि वे प्यार में थे.
2024 की पहले हाफ में कपल ने की थी जंगल सफारी की सैर
इस साल की शुरुआत में अप्रैल में, शोभिता धूलिपाला ने अपने इंस्टाग्राम पर जंगल सफारी से एक फोटो डंप डाला था और ठीक एक दिन बाद, चैतन्य ने भी उसी बैकग्राउंड से सनसेट को एजॉय करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी. इसके अगले महीने यह जोड़ा छुट्टियों के लिए यूरोप चला गया था.
View this post on Instagram
9 अगस्त को कपल ने की थी सगाई
9 अगस्त को चैतन्य के पिता और अभिनेता नागार्जुन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धूलिपाला से सगाई की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो आज सुबह 9:42 बजे हुई!!" वहीं दिसंबर में जोड़ी के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हुई जिसमें राता स्थापना, मंगलस्नानम और पेली कुथुरु जैसे समारोह शामिल थे.
View this post on Instagram
4 दिसंबर को कर रहे शादी
नागा और शोभिता आज, बुधवार, 4 दिसंबर को हैदराबाद में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी कर रहे हैं. इनकी शादी की रस्तें 8 घंटे तक चलेंगी. वहीं कपल की ट्रेडिशन वेडिंग में चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, रामचरण सहित कई सितारों के शामिल होने की उम्मीद है.