Naga Chaitanya-Sobhita Wedding: नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला को पहनाया मंगलसूत्र, इमोशनल हुईं एक्ट्रेस, भाई ने बजाई खुशी से सीटी
Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की रस्मों के वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक्ट्रेस एक वीडियो में इमोशनल नजर आईं.
Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding: साउथ एक्टर नागा चैतन्य शादी के बंधन में बंधन गए हैं. उन्होंने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग 4 दिसंबर को शादी कर ली है. उनकी शादी की इनसाइड फोटोज और वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं. अब उनकी शादी की एक रस्म का वीडियो सामने आया है, इसमें शोभिता इमोशनल नजर आ रही हैं.
नागा चैतन्य ने शोभिता को पहनाया मंगलसूत्र
ये वीडियो उनकी शादी के दौरान निभाई गई रस्म मंगलायम- थाली बोट्टु कट्टाडम का है. इस वीडियो में नागा चैतन्य शोभिता को मंगलसूत्र पहनाते हुए दिख रहे हैं. शोभिता मंगलसूत्र पहनने के बाद काफी इमोशनल दिखीं. वहीं नागा के भाई अखिल अक्किनेनी खुशी से सीटी बजाते दिखे. आसपास खड़े लोग भी काफी खुश और एक्साइटेड दिखे.
इस वीडियो में शोभिता व्हाइट कलर की रेड बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी पहने दिख रही हैं. उन्होंने हैवी गोल्ड जूलरी पहनी हुई है. नेकलेस, ईयररिंग्स, चूड़िया पहने शोभिता बेहद गॉर्जियस लगीं. वहीं नागा चैतन्य व्हाइट कलर के कुर्ते में नजर आए.
Once Again Happy Married Life Both Of You @chay_akkineni @sobhitaD 💕
— Naa Peru Shivamani (@Shivamani198) December 5, 2024
Chinnodu @AkhilAkkineni8
Whistle 😄🔥#ChaySo #NagaChaitanya #SobhitaDhulipala pic.twitter.com/vv9Dq7JKwr
बता दें कि इससे पहले नागार्जुन ने शोभिता और नागा चैतन्य की शादी की फोटोज शेयर करते हुए नई बहू का घर में वेलकम किया था. उन्होंने शोभिता की तारीफ करते हुए लिखा कि तुम पहले ही हमारी जिंदगी में बहुत खुशियां लेकर आई हो. इस दौरान शोभिता को येलो कलर की साड़ी में देखा गया था. वहीं नागा चैतन्य ने कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट पहना था. नागार्जुन ने शोभिता और नागा चैतन्य के साथ पोज करते हुए फोटो भी शेयर की.
मालूम हो कि नागा चैतन्य की ये दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी समांथा रुथ प्रभु के साथ हुई थी. लेकिन समांथा और नागा चैतन्य की ये शादी चल नहीं पाई थी.