Nagarjuna Alleged For Financial Mismanagement: साउथ एक्टर नागार्जुन मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. एक्टर पर हैदराबाद के एन कन्वेंशन सेंटर से जुड़े मामले में पैसों की हेरा-फेरी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है. गुरुवार शाम (3 अक्तूबर, 2024) को भास्कर रेड्डी नाम के एक व्यक्ति ने नागार्जुन के खिलाफ माधापुर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई थी.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक माधापुर सर्कल इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन ने बताया ति नागार्जुन के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत में दावा किया गया है कि एक्टर ने वेन्यू से गलत तरीके से फायदा कमाया है. ऐसे में शिकायतकर्ता भास्कर रेड्डी ने धन की वसूली करके सरकार को लौटाए जाने की मांग की है. इंस्पेक्टर मोहन ने कहा- 'हम कानूनी राय लेने के बाद इस मुद्दे की जांच करेंगे. अभी तक कोई केस रजिस्टर नहीं किया गया है.'
किसने दर्ज कराई एक्टर के खिलाफ शिकायत?
साउथ एक्टर नागार्जुन मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. एक्टर पर हैदराबाद के एन कन्वेंशन सेंटर से जुड़े मामले में पैसों की हेरा-फेरी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है. गुरुवार शाम (3 अक्तूबर, 2024) को भास्कर रेड्डी नाम के व्यक्ति ने नागार्जुन के खिलाफ माधापुर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई थी.
क्या है पूरा मामला?
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक माधापुर सर्कल इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन ने बताया ति नागार्जुन के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत में दावा किया गया है कि एक्टर ने वेन्यू से गलत तरीके से फायदा कमाया है. ऐसे में शिकायतकर्ता भास्कर रेड्डी ने धन की वसूली करके सरकार को लौटाए जाने की मांग की है. इंस्पेक्टर मोहन ने कहा- हम कानूनी राय लेने के बाद इस मुद्दे की जांच करेंगे. अभी तक कोई केस रजिस्टर नहीं किया गया है.
एन कन्वेंशन सेंटर हुआ जमींदोज
बता दें एन कन्वेंशन सेंटर के जमींदोज होने के बाद हुआ है. अगस्त में नागार्जुन ने इस जमीन के कानूनी होने का बचाव किया था. एक्स पर एक पोस्ट करते हुए नागार्जुन ने लिखा था- 'डियर फैंस और वेल विशर्स, मशहूर हस्तियों के बारे में खबरों को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा सकता है और असर के लिए अटकलें लगाई जा सकती हैं.'
'अगर अदालत ने मेरे खिलाफ फैसला किया होता...'
उन्होंने लिखा था- 'मैं दोहराना चाहूंगा कि जिस जमीन पर एन कन्वेंशन बनाया गया है वो पट्टा दस्तावेज भूमि है. जमीन का एक प्रतिशत भी नहीं इससे आगे अतिक्रमण किया गया है. मैंने सोचा कि अपनी प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए कुछ फैक्ट्स को रिकॉर्ड पर रखने के लिए ये बयान जारी करना सही है. एक कानून का पालन करने वाले नागरिक के रूप में, अगर अदालत ने मेरे खिलाफ फैसला किया होता, तो मैंने खुद ही विध्वंस कर दिया होता.'
ये भी पढ़ें: Death Anniversary Special: 'रामायण' में बने रावण, असल जिंदगी में इस वजह से रोज मांगते थे भगवान राम से माफी, पहचाना?