बॉडीगार्ड ने दिव्यांग फैन को खींचा, नागार्जुन को मांगनी पड़ी माफी, कहा- ऐसा नहीं होना चाहिए था
Nagarjuna Apologized To Fan: एक्टर नागार्जुन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बॉडीगार्ड ने एक फैन को धक्का दिया था. इस मामले पर अब एक्टर ने माफी मांग ली है.
Nagarjuna Apologized To Fan: साउथ के दिग्गज एक्टर नागार्जुन अपने एक हालिया वीडियो को लेकर काफी चर्चा में हैं. इसमें एक्टर के पास एक फैन सेल्फी के लिए आता है लेकिन तब ही बॉडीगार्ड फैन को धक्का देकर हटा देता है. अब इस मामले पर नागार्जुन का बयान सामने आया है और एक्टर ने माफी मांगी है.
पहले देखें वीडियो
पहले आपको वो वीडियो दिखा देते है जिससे यह पूरा मामला जुड़ा हुआ है. एक वायरल वीडियो में नागर्जुन एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. तब ही एक दिव्यांग फैन उनके पास सेल्फी के लिए आता है. लेकिन बॉडीगार्ड फैन को खींचकर दूर कर देता है. हालांकि इस घटना पर नागार्जुन का ध्यान नहीं रहता है. वे दूसरी तरफ देख रहे होते हैं.
Where has humanity gone? #nagarjuna pic.twitter.com/qnPjJngIxM
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) June 23, 2024
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिस तरह से बॉडीगार्ड ने दिव्यांग फैन को धक्का दिया उससे सोशल मीडिया यूजर्स खुश नहीं है. हालांकि इस घटना की भनक नागार्जुन को नहीं लगती है. लेकिन अब जब उन्हें इस घटना के बारे में पता चला तो एक्टर ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करके फैन से माफी मांग ली है.
नागार्जुन बोले- ऐसा नहीं होना चाहिए था
This just came to my notice … this shouldn’t have happened!!
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) June 23, 2024
I apologise to the gentleman 🙏and will take necessary precautions that it will not happen in the future !! https://t.co/d8bsIgxfI8
सोशल मीडिया पर पर वायरल हो रहे वीडियो को नागार्जुन ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है. उन्होंने फैन से माफी मांगते हुए लिखा है कि, ''यह अभी मेरे संज्ञान में आया...ऐसा नहीं होना चाहिए था. मैं जेंटलमैन से माफी मांगता हूं और जरूरी सावधानी बरतूंगा कि भविष्य में ऐसा न हो.''
पिता संग बतौर चाइल्ड एक्टर किया काम
नागार्जुन का जन्म 29 अगस्त 1959 को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था. 64 वर्षीय नागार्जुन ने छोटी उम्र में ही कैमरा फेस कर लिया था. एक्टर अपने पिता के साथ बतौर चाइल्ड एक्टर फिल्म सुदिगुंडालु में काम कर चुके हैं. यह फिल्म साल 1968 में रिलीज हुई थी.
'किंग ऑफ टॉलीवुड' कहलाते हैं नागार्जुन
View this post on Instagram
नागार्जुन दक्षिण भारतीय सिनेमा के बड़े सुपरस्टार हैं. उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है. नागार्जुन को 'किंग ऑफ टॉलीवुड' भी कहा जाता है. एक्टर होने के अलावा वे प्रोड्यूसर और टेलीविजन प्रेजेंटर भी हैं. उन्होंने बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'विक्रम' से की थी. साउथ की यह फिल्म साल 1986 में रिलीज हुई थी.
800 करोड़ रूपये की सम्पत्ति के मालिक हैं नागार्जुन
अपने लंबे और सफल करियर में नागार्जुन 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. करीब 4 दशक के करियर में एक्टर ने खूब शोहरत के साथ ही खूब दौलत भी कमाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर कुल 800 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं.