Guess Who: बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक तमाम सुपरस्टार हैं जिन्होंने बड़ी हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. हालांकि इन सभी सितारों ने करियर का बुरा दौर भी देखा है. आज यहां हम एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताएंगें जिनका साउथ सिनेमा में डंका बजता है. दिलचस्प बात ये है कि इस सुपरस्टार के खाते में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में हैं. बावजूद इसके ये खूब स्टारडम एंजॉय करते हैं और अपनी हर फिल्म से करोड़ों में फीस वसूलते हैं. चलिए जानते हैं आखिर ये सुपरस्टार है कौन?


साउथ के इस सुपरस्टार ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढाई की थी
हम जिस सुपरस्टार की बात कर रहे हैं वह एक मैकेनिकल इंजीनियर रहे हैं. खास बात ये है कि उनके पिता भी एक पॉपुलर अभिनेता थे और अब उनके बेटे भी अपनी फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. जी हां अब आप समझ गए होंगे कि हम साउथ के  सुपरस्टार नागार्जुन की बात कर रहे हैं.




डेब्यू फिल्म ही रही हिट
नागार्जुन बेहद फेमस रहे तेलुगु अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव के बेटे हैं. उन्होंने मद्रास में अन्ना विश्वविद्यालय के गिंडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग का एक साल पूरा किया और फिर फैसला किया कि वह एक्टिंग में करियर बनाएंगें. बेटा का इरादा जानकर पिता ने उन्हें एक एक्टिंग वर्कशॉप में भाग लेने और यह तय करने के लिए मुंबई भेजा कि क्या वह वास्तव में यही करना चाहते हैं. बता दें कि नागार्जुन ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म ‘विक्रम’ से बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. ये बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई और नागार्जुन का करियर भी चल निकला.  


नागार्जुन ने एक्शन स्टार बनकर पॉपुलैरिटी बटोरी
इसके बाद नागार्जुन ने अपनी दमदार एक्टिंग से खुद को सुपरस्टार की गद्दी पर बैठा लिया.  नागार्जुन ने मुख्य रूप से एक्शन फिल्मों में अभिनय किया है. आखिरी पोरतम, विक्की दादा, शिव, नेति सिद्धार्थ, चैतन्य, निर्णयम, एंथम, किलर, खुदा गवाह, रक्षण, हैलो ब्रदर, गोविंदा गोविंदा, क्रिमिनल, रत्चगन, आज़ाद, शिवमणि, मास, सुपर, डॉन और किंग जैसी फिल्मों के साथ नागार्जुन की इमेज एक्शन स्टार की बन गई थी.


नागार्जुन के खाते में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में
नागार्जुन की कई फिल्मों का बॉलीवुड में रीमेक बनाया गया है और यहां तक ​​कि उनकी बॉलीवुड फिल्में जैसे एलओसी कारगिल, खुदा गवाह और ब्रह्मास्त्र भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. हालांकि, बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, नागार्जुन के पास हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में हैं. कथित तौर पर उनकी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में 44 मूवीज शामिल हैं.




एक फिल्म से वसूलते हैं 20 करोड़ फीस
हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने के बावजूद नागार्जुन कथित तौर पर प्रति फिल्म 20 करोड़ रुपये फीस वसूलते हैं. इसी के साथ एक्टर एक सुपर लग्जरी लाइफ भी जीते हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, तेलुगु सिनेमा इतिहास के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक नागार्जुन की कुल नेटवर्थ $364 मिलियन (लगभग 3100 करोड़ रुपये) से ज्यादा है.


 रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागार्जुन की सभी रियल एस्टेट संपत्ति की वैल्यू लगभग 800 करोड़ रुपये है. उनके पास एक प्राइवेट जेट भी है. इसी  के साथ वे सलमान खान, आमिर खान, चिरंजीवी, प्रभास और रजनीकांत जैसे अन्य सुपरस्टारों से कहीं ज्यादा अमीर हैं.


नागार्जुन  वर्क फ्रंट
नागार्जुन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्ज ही फिल्म कुबेर में नजर आएंगे. शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में धनुष और रश्मिका मंदाना भी हैं. हालांकि फिल्म की रिलीज की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है.


यह भी पढ़ें:  'किसी को भी ले आते है...', जब Shivangi Joshi को देख सीनियर्स ने दिए थे ऐसे ताने, एक्ट्रेस ने किया खुलासा