Nagarjuna On Sobhita Dhulipala: साउथ इंडस्ट्री की एक बड़ी वेडिंग होने जा रही है. इस शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. ये शादी नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की है. ये कपल 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और नागार्जुन जल्द ही अपनी बहू को घर लाना चाहते हैं. बेटे नागा चैतन्य की शादी से पहले नागार्जुन ने होने वाली बहू के बारे में बात की. उन्होंने शोभिता की खूब तारीफ की.


नागार्जुन ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में शोभिता के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उनके बेटे से कई पहले से वो शोभिता को जानते हैं. नागार्जुन ने बताया कि शोभिता बहुत शांत हैं और अपनी च्वाइस खुद करती हैं.


अपनी शर्तों पर जीती हैं
नागार्जुन ने कहा- 'वो एक प्यारी लड़की है, और वह भी ऐसी लड़की है जो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती है. वह किसी भी तरह की फ़िल्म या सीरीज़ कर सकती थी, लेकिन वह अपने करियर के साथ क्या करना है, यह खुद तय करती है. वो बहुत पीसफुल है और अपनी च्वाइस से संतुष्ट है. मुझे उससे बहुत गर्मजोशी मिली है, और मैं देख सकता हूं कि वे एक दूसरे को कितना खुश करते हैं.'


बेटे के बारे में कही ये बात
नागार्जुन ने अपने बेटे नागा चैतन्य के बारे में भी बात की. नागार्जुन ने अपने बड़े बेटे और एक्टर नागा चैतन्य को अपना गुरु बताया. नागार्जुन ने कहा- 'वह वही हैं जो मुझे शांत रहने के लिए कहते हैं. वह मेरे सबसे करीबी व्यक्ति हैं. अगर मैं मुश्किल में होता हूं, तो मैं उनसे अगला कदम उठाने के लिए कहता हूं क्योंकि वह बहुत प्रैक्टिकल हैं.' उन्होंने आगे कहा कि उनके बेटों के साथ उनका रिश्ता सोसाइटी के नियमों से बंधा नहीं है. 'सिर्फ़ उन्हें सब कुछ बताने का कोई मतलब नहीं है, है न? हम एक-दूसरे को सलाह देते हैं. मैं नहीं चाहता कि मेरे बेटे मेरे जैसे बनें. उन्हें अपना खुद का व्यक्तित्व बनाना चाहिए.


वर्कफ्रंट की बात करें तो नागार्जुन के पास कई फिल्में हैं. वो शेखर कम्मुला की कुबेरा में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वो रजनीकांत की कुली में भी नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें: अर्जुन संग ब्रेकअप के बाद बेबाक हुईं मलाइका, शर्ट के बटन खोलकर दिए पोज...तो व्हाइट ड्रेस में हुस्न की परी लगीं रकुल