क्या एक ही दिन, एक ही मंडप पर होगी नागा-शोभिता और अखिल-जैनब की शादी? नागार्जुन ने किया खुलासा
Nagarjuna: नागार्जुन के बेटे नागा की शोभिता संग सगाई हो चुकी है. वहीं अब उनके दूसरे बेटे अखिल ने भी जैनब संग सगाई की है. तो क्या दोनों भाई एक ही दिन दूल्हा बनेंगे? इस पर नागार्जुन ने चुप्पी तोड़ी है.
Nagarjuna On Naga And Akhil Marriage: साउथ से सुपरस्टार नागार्जुन के घर इन दिनों खुशियों का माहौल है. दअसल उनके दोनों बेटे नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. चैतन्य की सगाई शोभिता धुलिपाला से हो गई है और उनकी जल्द ही शादी होने वाली है. वहीं, इस हफ्ते की शुरुआत में नागार्जुन ने अनाउंस किया था कि उनके दूसरे बेटे अखिल की भी सगाई हो गई है. अखिल ज़ैनब रावदजी से शादी करने के लिए तैयार है. वहीं अब फैंस ये जानने के लिए बेताब हो रहे हैं कि क्या नागा और अखिल की शादियां एक ही दिन और मंडप पर होंगी? वहीं इसे लेकर नागार्जुन ने चुप्पी तोड़ी है.
क्या एक ही दिन होगी चैतन्य और अखिल अक्किनेनी की शादी?
हालांकि, नागार्जुन ने कहा है कि उनके दोनों बेटों की शादी एक ही दिन नहीं होगी. उन्होंने कंफर्म किया कि अखिल की शादी 2025 में होगी. दरअसल नागार्जुन ने जूम से बातचीत में क्लियर कहा, “मैं अखिल के लिए बहुत खुश हूं. उनकी मंगेतर ज़ैनब एक प्यारी लड़की है और मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने एक साथ अपना जीवन बिताने का फैसला किया है. लेकिन उनकी शादी 2025 में होगी."
View this post on Instagram
कब है नागा चैतन्य और शोभिता की शादी?
कुछ दिन पहले ये अनाउंसमेंट की गई थी कि चैतन्य और शोभिता 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंधेंगे. इसे लेकर नागार्जुन ने कहा था, “4 दिसंबर नजदीक है. हम अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी को होस्ट रहे हैं, ये फैमिली स्टूडियो है जिसे मेरे पिता ने बनाया था. हमने इसे एक इंटीमेट सेरेमनी के तौर पर प्लान किया था, लेकिन गेस्ट लिस्ट को लिमिटेड करने के बाद, हम काफी संख्या में मेहमान आने की उम्मीद है. हमारा परिवार बड़ा है.”
कौन हैं अखिल की मंगेतर जैनब?
बता दें कि अखिल और ज़ैनब की सगाई एक्टर के घर पर हुई थी और इसमें परिवार के करीबी सदस्य शामिल हुए थे. ज़ैनब रावदजी इंडस्ट्रियलिस्ट जुल्फी रावदजी की बेटी हैं. वह कथित तौर पर कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में पायोनिर हैं. वहीं ज़ैनब रवदजी एक कलाकार हैं, उन्होंने अपनी लाइफ भारत, दुबई और लंदन के बीच बिताई है.