नेपोटिज्म पर Nani ने की Ram Charan से खुद की तुलना, कहा- 'दर्शक देते हैं भाई-भतीजावाद को बढ़ाया'
Nani Opens Up On Nepotism: नानी की फिल्म 'दशहरा' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसी बीच एक चैट शो के दौरान उन्होंने नेपोटिज्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Nani Opens Up On Nepotism: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट एक्टर नानी (Nani) शुक्रवार को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. राणा दग्गुबाती के साथ नानी ने तेलुगु सेलिब्रिटी टॉक शो की शूटिंग की. नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले और इंडस्ट्री में अपनी राह खुद बनाने वाले नानी ने नेपोटिज्म के एक सवाल का जवाब देते हुए खुद की तुलना राम चरण (Ram Charan) से की.
नेपोटिज्म पर बोले नानी
नानी और राणा दोनों स्मिता के साथ चैट शो निजाम का हिस्सा थे, जो SonyLiv पर स्ट्रीम होता है. शो को सिंगर स्मिता होस्ट कर रही हैं. हाल ही में, नानी के साथ-साथ राणा का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया जिसमें उनसे नेपोटिज्म पर बात की गई.
Get ready for the unfiltered conversation, laughs and surprises with Nani and Rana on Nijam with Smita streaming from Feb 24th only on Sony LIV.#Nijam #NijamWithSmita #NijamOnSonyLIV #SonyLIV @NameisNani @RanaDaggubati @smitapop pic.twitter.com/qj4pHYZa7J
— uppu sreenivasulu (@SREENU_24) February 20, 2023
दशहरा की रिलीज से पहले चर्चा में एक्टर
इंडस्ट्री के अंदर और एक बाहरी व्यक्ति के बीच के अंतर के बारे में बात करते हुए, नानी ने खुद की तुलना राम चरण से की. उन्होंने कहा, 'एक लाख लोग नानी की पहली फिल्म देखेंगे, जबकि एक करोड़ लोग चरण की पहली फिल्म देखेंगे. ये दर्शक हैं, जो नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार हैं, क्योंकि लोग हमेशा अपने फेवरेट स्टार्स के बेटों और बेटियों को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं.'
इसी प्रोमो में राणा ने भी नेपोटिज्म पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि विरासत को आगे बढ़ाना उनके लिए गर्व की बात है. राणा ने कहा, 'अगर आप अपने माता-पिता की उपलब्धियों और विरासत को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं, तो आप अपने परिवार का नुकसान कर रहे हैं.'
इस बीच, नानी अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म 'दशहरा' की रिलीज के लिए कमर कस चुके हैं. तेलुगु में शूट की गई ये फिल्म 30 मार्च को हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी. फिल्म के टीजर लॉन्च पर बोलते हुए, नानी ने कहा, 'पिछले साल, 'आरआरआर' तेलुगु सिनेमा से आई थी. 'केजीएफ' और 'कांतारा' कन्नड़ सिनेमा से आई. मैं विश्वास के साथ और बहुत गर्व के साथ कह सकता हूं कि 'दशहरा' 2023 में तेलुगु सिनेमा से आएगा.
ये भी पढ़ें: