Dasara OTT Release Out: ‘दसरा’ की OTT रिलीज डेट आउट, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर कब स्ट्रीम होगी नानी की फिल्म
Dasara OTT Release: साउथ के नेचुरल स्टार माने जाने वाले नानी की हालिया रिलीज फिल्म ‘दसरा’ अब ओटीटी पर भी स्ट्रीम होने जा रही है. फिल्म की ओटीटी रिलीज की ऑफिशियल डेट जारी कर दी गई है.
![Dasara OTT Release Out: ‘दसरा’ की OTT रिलीज डेट आउट, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर कब स्ट्रीम होगी नानी की फिल्म Nani Keerthy Suresh Dasara OTT Release Date out will steam on Netflix on 27 April 2023 know more details here Dasara OTT Release Out: ‘दसरा’ की OTT रिलीज डेट आउट, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर कब स्ट्रीम होगी नानी की फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/8a751021025839344affdc855c37a5281681977925571209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dasara OTT Release Date Out: तेलुगु स्टार नानी की पैन-इंडिया फिल्म दशहरा या दसरा को ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला. फिल्म की ओपनिंग जबरदस्त रही थी और इसके बाद फिल्म ने अच्छी कमाई की. नानी की ये फिल्म ग्लोबली अब तक 100 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. वहीं नानी की फिल्मों को पसंद करने वाले अगर दसरा को थिएटर में नहीं देख पाए हैं तो उनके लिए गुड न्यूज है. दरअसल फिल्म की अब ओटीटी पर स्ट्रीमिंग की ऑफिशियल डेट आ चुकी है.
कब ओटीटी पर रिलीज होगी ‘दसरा’
बता दे कि नानी और कीर्ति सुरेश की शानदार एक्टिंग से सजी फिल्म ‘दसरा’ 27 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल होगी. स्ट्रीमिंग सर्विस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे लेकर जानकारी भी शेयर कर दी है. ‘दसरा’ का पोस्ट शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, "आतिशबाजी करने का समय आ गया है क्योंकि दशहरा इस साल की शुरुआत में आ रहा है! 'दशहरा' नेटफ्लिक्स पर 27 अप्रैल को आ रही है.”
View this post on Instagram
पीरियड एक्शन ड्रामा है ‘दसरा’
श्रीकांत ओडेला के डायरेक्शन में बनी ‘दशहरा’ या 'दसरा' तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में सिंगरेनी कोयला खदानों में स्थित एक गांव की कहानी है. पीरियड एक्शन ड्रामा 30 मार्च को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में थिएट्रीकली रिलीज़ हुई थी. ‘दसरा’ में नानी, कीर्ति सुरेश के साथ दीक्षित शेट्टी ने भी अहम रोल प्ले किया है. वहीं 'दसरा' की ओटीटी रिलीज की डेट आउट होते ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. ये फिल्म नानी की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म भी बताई गई है. फिल्म में नानी की दमदार एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है और नानी ने भी साबित कर दिया है कि उन्हें यूं ही नेचुरल एक्टर नहीं कहा जाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)