Dasara Trailer: रोमांच से भरपूर है नानी की 'दशहरा', रोंगटे खड़े कर देगा फिल्म का ट्रेलर
Dasara Trailer Video: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नानी की अपकमिंग फिल्म 'दशहरा' का हर कोई इंतजार कर रहा है. इस बीच फिल्म दशहरा का हिंदी ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

Dasara Hindi Trailer Released: साउथ सिनेमा की फिल्मों को क्रेज फैंस में काफी देखा जाता है. बीते साल 'आर आर आर, केजीएफ 2 और कांतारा' जैसी साउथ फिल्मों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है. ऐसे में अब इस काम को जारी रखने के लिए साउथ सुपरस्टार नानी की अपमकिंग फिल्म 'दशहरा' (Dasara) आ रही है. मंगलवार को 'दशहरा' का हिंदी ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद आपको वाकई मजा आने वाला है. नानी की इस फिल्म का इंतजार लोग बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं.
रिलीज हुआ 'दशहरा' का हिंदी ट्रेलर
मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर नानी स्टारर फिल्म 'दशहरा' का हिंदी ट्रेलर शेयर किया है. 'दशहरा' के इस ट्रेलर में आप देख सकते ही कि साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नानी एक अलग अंदाज में नजर रहे हैं. नानी का जबरदस्त इंटेंस लुक 'दशहरा' के ट्रेलर में साफ झलक रहा है. साथ ही एक्शन और रोमांस का फुल ऑन डोज भी 'दशहरा' के ट्रेलर में आसानी से देखने को मिल जाएगा.
कुल मिलाकर कहा जाए तो नानी की 'दशहरा' का ये हिंदी ट्रेलर इतना धमाकेदार और शानदार है, जिस पर से आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. नानी के अलावा 'दशहरा' के इस ट्रेलर में साउथ सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की भी लीड रोल में दिखाई देंगी. सोशल मीडिया पर 'दशहरा' के इस ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी 'दशहरा'
'दशहरा' (Dasara) का ट्रेलर सामने आते ही हर कोई नानी (Naani Naani) और कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) की इस फिल्म के एक्साइटेड नजर रहा है. इससे पहले 'दशहरा' के टीजर ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं. ऐसे में गौर करें 'दशहरा' की रिलीज डेट की तरफ तो इस महीने में 30 मार्च को नानी स्टारर 'दशहरा' को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Satish Kaushik की आखिरी ख्वाहिश क्या थी? दिवंगत एक्टर के भतीजे ने किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

