Saripodhaa Sanivaaram OTT Release: नानी की 'सारिपोधा सनिवारम' की ओटीटी रिलीज पक्की, दिन और तारीख कर लें नोट
Saripodhaa Sanivaaram OTT Release Date: तेलुगू फिल्म सारीपोधा सनिवारम ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. अब फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है जो इसी महीने नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी.

Saripodhaa Sanivaaram OTT Release Date: साउथ के पॉपुलर एक्टर नानी की फिल्म सारिपोधा सनिवारम पिछले महीने ही रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रही. फिल्म की कमाई 100 करोड़ के पार हुई और नानी के फैंस को ये फिल्म काफी पसंद आई. वहीं क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को सराहा है. अब खबर आ रही है कि फिल्म सारिपोधा सनिवारम ओटीटी पर इसी महीने रिलीज होगी.
जी हां, नानी की हिट फिल्म सारिपोधा सनिवारम इसी महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म को थिएटर्स में खूब पसंद किया गया लेकिन अब इसका मजा आप घर पर ले सकते हैं जो सीधे आपके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी.
View this post on Instagram
'सारिपोधा सनिवारम' किस तारीख को होगी रिलीज
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म सारिपोधा सनिवारम 26 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी जाएगी. बताया गया है कि इस फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने 45 करोड़ रुपए में खरीदे हैं. ओटीटी पर फिलहाल तमिल, तेलुगू और मलयालम वर्जन में ही रिलीज होगी, इसका हिंदी वर्जन कब रिलीज होगा इसको लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया. नानी स्टारर इस फिल्म में प्रियंका मोहन, एस जे सूर्या, अदिति बालन, अजय घोष जैसे कलाकार नजर आए. फिल्म का निर्देशन विवे अथर्या ने किया और इसे डीवीवी दनय्या ने प्रोड्यूस किया है.
'सारिपोधा सनिवारम' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
29 अगस्त 2024 को फिल्म सारिपोधा सनिवारम रिलीज हुई थी. इसे रिलीज हुए लगभग 25 दिन हो चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 80 करोड़ था इस फिल्म ने 18 दिनों में 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन पार कर लिया था. फिल्म का कलेक्शन अभी भी कुछ जगहों पर फिल्म चल रही है लेकिन हो सकता है अगले हफ्ते तक ये थिएटर्स से उतर जाए क्योंकि 26 सितंबर को ओटीटी रिलीज होगी.
बता दें इस फिल्म की कहानी सूर्या (नानी) नाम के एक शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जो अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ता है और सबकी मदद करता है. इस फिल्म को साउथ में खूब पसंद किया जा रहा है और अब आप इसका मजा घर पर जल्द ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें: न हेमा मालिनी, न तनुजा और न मुमताज...इस हीरोइन के दीवाने रहे हैं Dharmendra, चोरी-चुपके जाते थे फिल्में देखने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
