National Film Awards Winner: नेशनल अवॉर्ड में भी नहीं झुुका 'पुष्पा: द राइज', Allu Arjun को मिला बेस्ट एक्टर का खिताब
69th National Film Awards: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स की लिस्ट जारी हो गई है. जिसके मुताबिक फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया है.
National Film Awards 2023: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स की अनाउंसमेंट हो गई है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पीआईबी ने बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट फिल्म अवॉर्ड समेत कई कैटेगरीज के विजेताओं की लिस्ट जारी कर दी है. जूरी के फैसले के मुताबिक फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है.
साउथ फिल्म 'पुष्पा: द राइज' 2021 में रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म में अल्लू अर्जुन का डार्क कैरेक्टर फैंस को काफी पसंद आया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं 'पुष्पा: द राइज' का गाना 'श्रीवल्ली' भी काफी फेमस हुआ था.
मजदूर बने थे अल्लू अर्जुन
'पुष्पा: द राइज' को सुकुमार ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा रश्मिका मंदाना ने लीड रोल प्ले किया था. अल्लू ने फिल्म में एक मजदूर का किरदार निभाया हैं, जिसकी ख्वाहिशें किसी राजा से कम नहीं हैं. फिल्म की स्टोरी लाइन एक आम आदमी की जिंदगी से जुड़ी थी, जिसे अल्लू अर्जुन ने बखूबी निभाया. वहीं फिल्म में सामंथा रूथ प्रभु और फहाद फासिल ने भी अहम रोल निभाए थे
पुष्पा को कामयाबी और अवॉर्ड दोनों मिला- अल्लू अर्जुन
बता दें कि अल्लू अर्जुन पहले तेलुगु एक्टर हैं जिन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. ऐसे में उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. अवार्ड जीतने पर एक्टर ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि कभी-कभी हमें व्यावसायिक सफलता मिलती है लेकिन अवॉर्ड नहीं. लेकिन पुष्पा को दोनों मिला है और ये किसी तोहफे से कम नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैं सच में बहुत खुश हूं. प्यार के लिए सभी को धन्यवाद.'