(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nayanthara Birthday: साउथ की 'लेडी सुपरस्टार', जिसने बॉलीवुड में मारी ऐसी एंट्री, पहली फिल्म ने की 1100 करोड़ से ज्यादा कमाई
Nayanthara Birthday: नयनतारा ने साल 2023 में बॉलीवुड में एंट्री मारी है. कमाल की बात है कि उनकी पहली हिंदी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है.
Nayanthara Birthday: साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस नयनतारा (Natyanthara) की एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुईं. नयनतारा को साउथ की 'लेडी सुपरस्टार' कहा जाता है. साल 2023 में उन्होंने बॉलीवुड में ऐसी एंट्री मारी कि पहली हिंदी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये छाप डाले. 18 नवंबर को नयनतारा अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. इस मौके पर साउथ से लेकर बॉलीवुड तक उनकी जर्नी पर नजर डालते हैं.
ऐसे शुरू हुआ नयनतारा का करियर
नयनतारा का असली नाम डायना मरियम कुरियन है. उनका जन्म कर्नाटक में मलयाली पैरेंट्स के घर हुआ था. उन्होंने अपनी लाइफ का ज्यादातर वक्त बैंगलुरू, दिल्ली और गुजरात में बिताया है. इसके बाद नयनतारा फैमिली के साथ केरल के तिरुवल्ला में शिफ्ट हो गईं. शुरुआत में नयनतारा ने बतौर एंकर और मॉडल काम किया. यहीं से उनकी किस्मत खुल गई.
View this post on Instagram
नयनतारा को 20 साल पहले मिली थी पहली फिल्म
19 की उम्र में साल 2003 में नयनतारा को Manassinakkare नाम की पहली मलयाली फिल्म मिली, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. डेब्यू करने के बाद सिर्फ दो साल के अंदर नयनतारा को रजनीकांत की फिल्म 'चंद्रमुखी' (2005) में काम करने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
पहली बॉलीवुड मूवी में शाहरुख खान संग किया रोमांस
साल 2023 में नयनतारा ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड में एंट्री मारी. ये उनकी पहली हिंदी फिल्म है. इसमें एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के साथ सिर्फ रोमांस ही नहीं किया बल्कि एक्शन मोड में भी नजर आईं. दिलचस्प बात है कि 'जवान' की कामयाबी ने नयनतारा के करियर को आसमान पहुंचा दिया है.
बॉक्स ऑफिस पर हुई 1100 करोड़ से ज्यादा कमाई
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, नयनतारा (Natyanthara) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ने जवान (Jawan) ने भारत में 643.87 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं, दुनियाभर में इसकी टोटल कमाई 1143 करोड़ रुपये हुई है. इस मूवी के नाम एक और रिकॉर्ड है. कमाई के मामले में 'जवान' ने शाहरुख खान की पिछली फिल्म 'पठान' को भी पीछे छोड़ दिया था. इस तरह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' नयनतारा के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. इसका निर्देशन एटली ने किया था.