Nayanthara को पति Vignesh Shivan ने गिफ्ट की इतनी महंगी लग्जीरियस कार! एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो, बताया 'सबसे प्यारा बर्थडे गिफ्ट'
Nayanthara New Car: नयनतारा के 39वें बर्थडे पर विग्नेश ने उन्हें मर्सिडीज मेबैक कार गिफ्ट की है. इस लग्जीरियस गाड़ी का बेस प्राइस 2.69 करोड़ से है और टॉप एंड कार की कीमत 3.40 करोड़ रुपए है.
![Nayanthara को पति Vignesh Shivan ने गिफ्ट की इतनी महंगी लग्जीरियस कार! एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो, बताया 'सबसे प्यारा बर्थडे गिफ्ट' Nayanthara got birthday gift from husband vignesh shivan a mercedes maybach worth 2 crore 69 lacs Nayanthara को पति Vignesh Shivan ने गिफ्ट की इतनी महंगी लग्जीरियस कार! एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो, बताया 'सबसे प्यारा बर्थडे गिफ्ट'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/1709f2a228087f830c421fdea938afa81701330108082646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nayanthara New Car: साउथ की खूबसूरत और 'जवान' से अपना बॉलीलुड डेब्यू करने वाली नयनतारा ने इसी महीने अपना जन्मदिन मनाया है. 18 नवंबर को एक्ट्रेस 39 साल की हो गई हैं. अब उनके पति विग्नेश शिवान ने थोड़ी देर से ही सही लेकिन अपनी पत्नी को बर्थडे का शानदार तोहफा दिया है. अपने पति से ऐसा तोहफा पाकर नयनतारा भी खुशी के फूले नहीं समा रही हैं.
दरअसल नयनतारा के 39वें बर्थडे पर विग्नेश ने उन्हें लग्जीरियस मर्सिडीज मेबैक कार गिफ्ट की है. ब्लैक कलर की इस लग्जीरियस गाड़ी का बेस प्राइस 2.69 करोड़ से है और टॉप एंड कार की कीमत 3.40 करोड़ रुपए है. नयनतारा ने अपनी इस न्यू ब्रांड कार की झलक अपने फैंस को दिखाई है और अपने पति पर खूब प्यार लुटाया है.
View this post on Instagram
नयनतारा ने लुटाया पति पर प्यार
नयनतारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रांड के लोगों को फ्लॉन्ट करते हुए दो तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'घर में आपका स्वागत है ब्यूटी... @wikkiofficial मेरे प्यारे पति, सबसे प्यारे जन्मदिन के तोहफे के लिए शुक्रिया, लव यू.'
सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बने नयनतारा-विग्नेश
बता दें कि नयनतारा और विग्नेश ने जून 2022 में शादी की थी. इसी साल अक्टूबर में कपल ने सरोगेसी के जरिए जुड़वा बेटों का वेलकम किया. उनके बेटों का नाम उइर रुद्रोनिल एन शिवान और उलग धैवाग एन शिवान है. हाल ही में एक्ट्रेस शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को लेकर सुर्खियों में थी. इस फिल्म के जरिए उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था. 'जवान' में नयनतारा लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आईं और उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही.
नयनतारा का वर्कफ्रंट
नयनतारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अब वे तमिल नाटक 'अन्नपूर्णानी -द गॉडेस ऑफ फूड' में दिखाई देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसे नवोदित नीलेश कृष्णा ने डायरेक्ट किया है. इसमें जय भी मुख्य भूमिका में हैं. बता दें कि जय और नयनतारा एटली की 2013 की फिल्म राजा रानी में भी एक साथ नजर आए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)