Nayanthara Quit Acting: साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस नयनतारा अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. वह कई तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों अपनी एक्टिंग का जलवा चुकी हैं. नयनतारा बहुत जल्द शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि नयनतारा ने एक्टिंग छोड़ने का मन बनाया है.


नयनतारा ने एक्टिंग छोड़ने का लिया फैसला!
फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, नयनतारा फिल्मों में एक्टिंग से किनारा करने की प्लानिंग बना रही हैं. वह एक्टिंग छोड़ना चाहती हैं और इसके बाद वह अपने बेटों का ख्याल रखना चाहती हैं. रिपोर्ट में ये भी बताया जा रहा है कि नयनतारा भले ही फिल्मों में एक्टिंग नहीं करेंगी, लेकिन पति के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस संभालेंगी.






नयनतारा का है प्रोडक्शन हाउस
नयनतारा पति विग्नेश शिवन के साथ प्रोडक्शन हाउस राउडी पिक्चर्स की को-ऑनर हैं. हालांकि, एक्टिंग से दूरी बनाने को लेकर नयनतारा ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है और ना ही उनके पति विग्नेश ने कोई जानकारी दी है. 


पिछले साल नयनतारा ने विग्नेश संग रचाई थी शादी
बताते चलें कि नयनतारा ने पिछले साल 2022 के जून महीने में फिल्ममेकर विग्नेश शिवन के साथ धूमधाम से शादी रचाई थी. कपल की शादी में शाहरुख खान समेत साउथ सिनेमा के दिगग्ज सितारे शामिल हुए थे. पिछले साल शादी के बाद अक्टूबर में नयनतारा और विग्नेश ने सरोगेसी के जरिए अपने ट्विन बेटों का स्वागत किया था.






नयनतारा की अपकमिंग फिल्में


बताते चलें कि नयनतारा के पास शाहरुख खान की 'जवान' के अलावा कई सारी फिल्में हैं, जिसमें 'सुपस्टार 75', 'पट्टू', 'एके 62' शामिल हैं. इसके अलावा चर्चा है कि नयनतारा ने फिल्म ऑटो जानी भी साइन की है, जिसके डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ हैं.


यह भी पढ़ें-Rakhi Sawant On Adil Khan: राखी सावंत ससुराल पहुंचीं, तो घर पर लगा मिला ताला, कहा- आदिल खान की वजह से मेरा मां का हुआ निधन